भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

पांच किलो का रसोई गैस सिलेंडर कंट्रोल दुकानों से भी मिलेगा

  • अब प्रवासी मजदूरों और विद्यार्थियों को गैस सिलेंडर के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा

भोपाल। राजधानी सहित पूरे प्रदेश के प्रवासी मजदूरों और विद्यार्थियों को गैस सिलेंडर के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा। जल्द ही उन्हें कंट्रोल दुकानों के जरिए कमर्शियल रेट पर सिलेंडर मिलेगा। सरकार द्वारा इस संबंध में अच्छी पहल करते हुए तेल कंपनियों से करार कर लिया गया है। करार के अंतर्गत कमर्शियल रेट के हिसाब से कंट्रोल दुकानों के जरिए प्रवासी मजदूरों, विद्यार्थियों तथा सड़क किनारे ठेले लगाने वाले व अन्य ऐसे लोग, जिनके पास राशन कार्ड सहित अन्य प्रमाण पत्र नहीं हैं, उन्हें टंकी दी जाएगी। प्रमुख सचिव फैज मोहम्मद किदवई द्वारा इस संबंध में पूरे प्रदेश के कलेक्टरों को पत्र लिखा जा चुका है। इसके बाद सभी कलेक्टर अपने जिले में कंट्रोल दुकान, तेल कंपनियों व डीलरों से समन्वय बनाकर गैस सिलेंडर की व्यवस्था करवाने में जुट गए हैं।



सभी कंट्रोल दुकानों पर मिलेगा 5 किलो का सिलेंडर
प्रदेश के शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र की सभी कंट्रोल दुकानों के माध्यम से कमर्शियल रेट में 5 किलो के सिलेंडर 800 रुपए में दिए जाएंगे। शहर में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के साथ-साथ प्रवासी मजदूर एवं सड़क किनारे ठेले लगाकर अपना जीवन-यापन करने वाले लोग हैं, जिनके पास राशन कार्ड सहित अन्य प्रमाण पत्र नहीं हैं। आए दिन ऐसे लोगों को सिलेंडर के लिए भटकना पड़ता है, जिसे गंभीरता से लेते हुए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की कंट्रोल दुकानों के जरिए सिलेंडर दिया जाएगा।

Share:

Next Post

30 दिन में 150 से अधिक माफियाओ पर गिरी गाज!

Sun Feb 20 , 2022
पुलिस कमिश्नर प्रणाली संत नगर के लिए वरदान बनी संतनगर। राजधानी भोपाल में पुलिस कमिश्नर प्रणाली संत हिरदाराम नगर के माफियाओं पर घातक सिद्ध हो रही है। पिछले 30 दिनों के दौरान बैरागढ़ थाना पुलिस ने डीसीपी विजय सिंह खत्री के मार्गदर्शन में सट्टा, शराब ,मादक पदार्थ चोरी का सामान खरीदने वाले माफिया गिरोह से […]