देश व्‍यापार

LPG Price: एक अक्टूबर को अपडेट होंगे रेट, क्या उपभोक्ता को फिर मिलेगी राहत?

नई दिल्ली (New Delhi)। मोदी सरकार (Modi government) 30 अगस्त को घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम (LPG cylinder price) में 200 रुपये की कटौती कर उपभोक्ताओं को बड़ी राहत (Big relief to consumers) दे चुकी है। इस कटौती से 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत दिल्ली में घटकर 903 रुपये रह गई। अक्टूबर से त्योहारी सीजन (Festive season from October) शुरू हो रहा है। ऐसे में एलपीजी की खपत बढ़ना तय है। एक अक्टूबर को एलपीजी के रेट भी अपडेट होंगे तो देखना यह है कि क्या सरकार कुछ और राहत दे सकती है? आइए देखते हैं कि मोदी के कार्यकाल में अक्टूबर महीने में क्या है एलपीजी सिलेंडर के रेट का ट्रेंड।


आईओसी की वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक 1 सितंबर 2014 को दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर का दाम 901 रुपये था। अगले महीने 1 अक्टूबर 2014 को जब गैस के रेट अपडेट हुए तो उपभोक्ताओं को 21 रुपये की राहत देते हुए सिलेंडर का दाम 880 रुपये कर दिया है। ठीक 23वें दिन 3.50 रुपये की बढ़ोतरी कर सिलेंडर का भाव 883.50 रुपये कर दिया गया। इसके बाद अक्टूबर 2015 में एक बार फिर सरकार ने राहत दी और सितंबर 2015 के मुकाबले एलपीजी सिलेंडर 42 रुपये सस्ते होकर 517 रुपये पर आ गए। हालांकि, अक्टूर 2014 की तुलना में यह 366 रुपये सस्ता था।

अक्टूबर 2016 में 492 रुपये का था सिलेंडर
अक्टूबर 2016 में भी एलपीजी सिलेंडर के रेट में दो बार बदलाव किए गए। सितंबर 2016 में जहां दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 466.50 रुपये का था, वहीं एक अक्टूबर 2016 को 490 रुपये का हो गया और 28 अक्टूर को 492 रुपये। अगर बात करें 2017 की तो 1 सितंबर 2017 को 597.50 रुपये में मिलने वाला सिलेंडर 1 अक्टूबर 2017 को 649 रुपये पर पहुंच गया।

Share:

Next Post

बुलबुले हिंद की सिंगिंग नहीं एक्टिंग से हुई थी शुरुआत, मजेदार थी किशोर दा संग मुलाकात

Thu Sep 28 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli)। लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar)ने अपनी आवाज के जादू (The magic of the voice)से हर दिन को काबू किया था और उनकी आवाज की खनक आज भी लोगों के दिलों को छू (touch hearts)जाती है। महाराष्ट्र में एक थिएटर कंपनी (theater company)चलाने वाले अपने जमाने के मशहूर कलाकार दीनानाथ मंगेशकर की बड़ी […]