भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

म.प्र. की राजनीति में भी बजरंगबली की एंट्री

भोपाल में बजरंग सेना भगवा रैली निकालेगी… कमलनाथ करेंगे स्वागत…

 भगवा होगी कांग्रेस… भाजपा से कांग्रेस में गए दीपक जोशी का दिमाग…

भोपाल। कर्नाटक की तरह मप्र की राजनीति (MP Politics) में भी बजरंगबली की एंट्री होने जा रही है। बजरंग सेना  7 जून को भोपाल (Bhopal) में बड़ी भगवा रैली निकालने जा रही है।  खास बात यह है कि बजरंग सेना (Bajrang Sena) की इस रैली का स्वागत  प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (PCC Chife Kamalnath) करने जा रहे हैं।


बजरंग सेना के राष्ट्रीय संयोजक रघुनन्दन शर्मा ने अग्निबाण से चर्चा में बताया कि मप्र में असली बजरंग भक्त कमलनाथ हैं। इसलिए बजरंग सेना ने कमलनाथ के साथ खड़ा होने का फैसला किया है। इस भगवा रैली के आयोजन के पीछे भाजपा छोड़ कांग्रेस में आए पूर्व मंत्री दीपक जोशी का दिमाग बताया जा रहा है। दीपक जोशी ने पिछले दिनों रघुनन्दन शर्मा सहित बजरंग सेना के पदाधिकारियों से मुलाकात की थी।  बजरंग सेना के शर्मा का आरोप है कि मप्र की शिवराज सरकार गायों की सुरक्षा करने में असफल रही है। इसके विरोध में हम 7 जून को भोपाल की सडक़ों पर भगवा रैली निकालेंगे। उन्होंने बताया कि यह रैली रेडक्रास के सामने हनुमान मंदिर से शुरू होगी। रैली में पूरे प्रदेश के 5 हजार बजरंग भक्त शामिल होंगे। रैली में अनेक लोग बजरंगबली के भेष में होंगे। खास बात यह है कि यह रैली कांग्रेस कार्यालय के सामने पहुंचेगी तो कमलनाथ स्वयं भगवा रैली का फूल बरसाकर स्वागत करेंगे।

Share:

Next Post

जिला प्रशासन के परिसर में ही घिसटने को मजबूर दिव्यांग

Fri May 26 , 2023
मंगलवार और सामान्य दिनों में भी नहीं नसीब होती व्हील चेयर, लिफ्ट चलाने में भी मनमानी उपकरण बांटने का दिखावा…रेडक्रास निधि से लाखों की मदद, फिर भी… इंदौर। रेडक्रास निधि से लाखों रुपए की मदद करने वाले कलेक्टर की नाक के नीचे ही दिव्यांग अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ रहे हैं। जिला प्रशासन परिसर में अपनी […]