भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

म.प्र. में फिर बढ़ सकती है रिटायरमेंट की आयु

भोपाल। मप्र में सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र 63 साल करने का प्रस्ताव सामान्य प्रशासन विभाग ने मुख्यमंत्री को भेजा है, जिसमें कैबिनेट पर विचार किया जाएगा। अगर प्रस्ताव पास होता है तो 5 साल बाद एक बार फिर रिटायरमेंट की उम्र बढ़ जाएगी।


राज्य शासन ने पांच साल पहले 2018 में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले रिटायरमेंट की आयु-सीमा 60 से बढ़ाकर 62 साल करने का फैसला किया था, जिसका फायदा प्रदेश के डेढ़ लाख से ज्यादा कर्मचारी एवं अधिकारियों को मिला है। चुनाव से पहले कर्मचारी संगठन जो मांगें कर रहे हैं, उनमें पदोन्नति, भत्ते, वेतन निर्धारण, संविलियन, पुरानी पेंशन बहाली जैसी प्रमुख मांगें हैं। इनमें से कुछ मांगों पर राज्य सरकार विचार करने वाली है। हालांकि कर्मचारियों ने रिटायरमेंट की आयु सीमा बढ़ाने की मांग नहीं रखी है। फिर भी राज्य शासन इसका निर्णय ले सकती है। सामान्य प्रशासन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार कर्मचारियों से जुड़े सभी प्रस्ताव ऊपर भेजे हैं। जिन पर फैसला लेना है।

जल्द होगी बैठक

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कर्मचारियों के मसले पर जल्द सामान्य प्रशासन विभाग और मंत्री समूह के साथ बैठक करने वाले हैं। बैठक में बड़े फैसले हो सकते हैं, जिनमें रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने का फैसला शामिल है।

Share:

Next Post

भाभी के प्यार में अंधा हुआ देवर, प्रेमिका की डिमांड पर भाई को उतारा मौत के घाट

Tue Feb 7 , 2023
जयपुर: जयपुर के रेनवाल थाना इलाके में तीन दिन पहले मिली युवक की लाश के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. युवक की मौत सड़क दुर्घटना में नहीं हुई थी बल्कि उस पर जानबूझकर कार चढ़ाकर मारा गया था. यह साजिश किसी और की नहीं बल्कि मृतक की पत्नी (Wife) और उसके प्रेमी (Lover) की […]