इंदौर न्यूज़ (Indore News)

मद्दा के खाते होंगे सील


इंदौर। पुलिस द्वारा सुरेंद्र संघवी के घर जाकर बार-बार तलाशी ली जा रही है। इस पर family की महिलाओं ने आपत्ति दर्ज कराते हुए police को खूब खरी खोटी सुनाई और कहा कि राजनैतिक प्रतिशोध के चलते उनके परिवार के मुखिया को जबरन फंसाया जा रहा है। राजनीति के साथ ही सुरेंद्र संघवी का गुजराती समाज में भारी दखल है। परिजनों का कहना है कि उनकी छवि को धूमिल करने के लिए पुलिस द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं, जबकि संघवी का नाम किसी जगह नहीं है।
पुलिस ने संघवी के घर में छानबीन के दौरान प्रतिक संघवी का पासपोर्ट जब्त किया है। पुलिस का कहना है कि फरार भूमाफिया दीपक जैन की चल-अचल सम्पत्तियों और बैंक खातों की जब्ती की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। पुलिस द्वारा दीपक मद्दा के बैंक खातों की जानकारी भी पुलिस निकाल रही है। इनके व्यक्तिगत खातों के अलावा जिन-जिन कम्पनियों में मद्दा डायरेक्टर हैं उसके खातों को भी सीज किया जाएगा। वहीं इनसे संबंधित नजदीकी लोगों पर भी निगाह रखी जा रही है। पुलिस ने दीपक मद्दे के किराए के मकान गुलमोहर पर भी छापा डालकर कुछ दस्तावेज जब्त किए हैं। शुरुआत में पुलिस ने जिन भूमाफियाओं के ठिकाने पर छापे डाले उनमें से अधिकांश के पते गलत भी निकले। वहीं दीपक मद्दा तो दो अलग-अलग नामों से काम करता है। दीपक जैन के अलावा दिलीप सिसौदिया के रूप में भी उसने अपनी पहचान बना रखी है।


Share:

Next Post

बिना जबड़े के पैदा हुआ ये लड़का लेकिन आज बन गया है Star Rapper

Tue Feb 23 , 2021
वाशिंगटन। यशायाह अकोस्टा (Isaiah Acosta) नाम के इस लड़के की कहानी सुनकर आपको जीवन जीने का एक अलग नजरिया मिलने वाला है। क्योंकि यशायाह जब पैदा हुए तो उनके मुंह ही नहीं था। अकोस्टा 31 अक्टूबर 1999 को अमेरिका के एरिजोना में पैदा हुए थे। वह समय से पहले दो महीने का पैदा हुए थे। […]