सिंधिया ने किया जबलपुर से ग्वालियर और जबलपुर से बिलासपुर के लिए नई विमान सेवाओं का शुभारम्भ
ग्वालियर। ग्वालियर (Gwalior) को वायु सेवा के क्षेत्र (field of air service) में एक और सौगात (got new gifts) मिली है। अब ग्वालियर वासियों को ग्वालियर से जबलपुर के लिये नई वायु सेवा उपलब्ध हो गई है। मंगलवार को जबलपुर से भोपाल और भोपाल से ग्वालियर वायुसेवा के साथ ही जबलपुर से बिलासपुर के लिये हवाई सेवा का शुभारंभ हुआ। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जबलपुर से दो हवाई सेवाओं का शुभारंभ किया।
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने इस अवसर पर कहा कि जबलपुर-भोपाल-ग्वालियर और बिलासपुर-भोपाल के बीच उड़ान की शुरुआत से मध्य प्रदेश में बेहतर कनेक्टिविटी का नया दौर शुरु हो रहा है। मात्र 9 माह में प्रति सप्ताह उड़ानों की संख्या 554 से 946 हो जाएगी। इससे पर्यटन, व्यापार, रोज़गार को भी बढ़ावा मिलेगा। ये है नए भारत का नया मध्य प्रदेश।
वर्चुअली आयोजित वायु सेवा के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए। ग्वालियर के बाल भवन में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह, क्षेत्रीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, बीज विकास निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल, भाजपा जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी, पूर्व विधायक मदन कुशवाह व रमेश अग्रवाल सहित जनप्रतिनिधि और कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल एवं एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारीगण उपस्थित थे।
ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा है कि केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जबसे केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री का पदभार संभाला है तबसे देश के साथ-साथ प्रदेश को भी कई नई वायु सेवाएँ प्राप्त हुई हैं। ग्वालियर शहर से भी अब अनेक शहरों के लिये सीधे वायु सेवा उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि आवागमन के साथ-साथ औद्योगिक विकास के लिये भी वायु सेवा जरूरी है।
उद्यानिकी राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री सिंधिया के प्रयास से मध्यप्रदेश को हवाई सेवाओं के रूप में अनेक सौगातें मिली हैं। ग्वालियरवासियों के लिये यह प्रसन्नता की बात है कि अब जबलपुर के लिये भी हमें सीधी उड़ान प्राप्त हो गई है। उन्हीं के प्रयासों से ग्वालियर में आधुनिक हवाई अड्डा भी बनने जा रहा है। आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए वायु सेवाओं की उपलब्धता बहुत ही जरूरी है।
क्षेत्रीय सांसद शेजवलकर ने केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया को वायु सेवाओं के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर बधाई देते हुए कहा कि ग्वालियर के लिये और प्रदेश भर के लिये यह प्रसन्नता की बात है कि जबलपुर से ग्वालियर और जबलपुर से बिलासपुर के लिये नई विमान सेवा प्रारंभ की जा रही है। शेजवलकर ने यह भी आग्रह किया कि पुणे हवाई अड्डे पर किए जा रहे निर्माण कार्यों की वजह से कुछ दिनों से ग्वालियर से पुणे की हवाई सेवा बंद है, उसे शीघ्र अतिशीघ्र शुरू किया जाना चाहिए। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved