बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

मप्रः ट्राले की टक्कर से छह वाहनों में लगी भीषण आग, तीन लोगों के जिंदा जलने की आशंका

धार (Dhar)। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के धार जिले (Dhar district) में धामनोद थाना क्षेत्र अंतर्गत आगरा-मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक तीन (Agra-Mumbai National Highway No. 3) पर सोमवार की रात एक ट्राले के ब्रेक फेल (trolley brakes failed) हो गए, जिसके बाद ट्राले ने बेकाबू होकर एक के बाद एक पांच-छह वाहनों को टक्कर (Collision between five-six vehicles) मार दी। ट्राले की टक्कर लगने के बाद छह वाहनों में आग (fire in six vehicles) लग गई। देखते ही देखते सभी वाहन आग का गोला बन गए। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल के वाहन मौके पर पहुंच गए हैं और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। इस हादसे में तीन लोगों के जिंदा जलने की आशंका है। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल है और मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तरफ़ के लेने में लंबा जाम भी लग गया है।


हादसा धामनोद थाना क्षेत्र में आगरा-मुम्बई मार्ग गणपति घाट पर सोमवार रात करीब साढ़े सात बजे हुआ। जानकारी के अनुसार, इंदौर की ओर से आ रहे एक ट्राले के ब्रेक फेल हो जाने की वजह से घाट उतरने के दौरान वह दूसरी लाइन में इंदौर की ओर जा रहे पांच-छह वाहनों से जा भिड़ा। इस हादसे में दो कार, एक बाइक और तीन ट्रक शामिल है। ट्राले की टक्कर के बाद सभी वाहनों में आग लग गई और देखते ही देखते वाहन धू-धू कर जलने लगे। आग इतनी भीषण थी कि दूर से ही वाहनों से उठती लपटें दिखाई दे रही थीं। जलते वाहनों को देखकर रास्ते से गुजरने वाले लोग भी सहम उठे। भीषण हादसे की सूचना मिलते ही धामनोद थाना पुलिस और दमकल वाहन मौके पर पहुंच गए हैं और वाहनों में लगी आग पर काबू पाने के प्रयास कर रहे हैं।

धामनोद थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना में तीन लोग गंभीर घायल हुए हैं। तीनों घायलों को धामनोद अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका उपचार जारी है। हादसे में छह वाहनों में आग लगी है। पुलिस और फायर ब्रिगेड हादसे के बाद वाहनों में लगी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद वाहनों में कुछ लोगों के फंसे होने की संभावना है, जो हादसे के बाद निकल नहीं पाए। उन्होंने कहा कि जनहानि की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। आग पर काबू पाने के बाद ही इसकी पुष्टि हो पाएगी कि इस हादसे में कितने लोगों की मौत हुई है।

Share:

Next Post

मंगलवार का राशिफल

Tue Dec 26 , 2023
युगाब्ध-5125, विक्रम संवत 2080, राष्ट्रीय शक संवत-1945 सूर्योदय 06.52, सूर्यास्त 05.27, ऋतु – शीत अगहन शुक्ल पक्ष पूर्णिमा, मंगलवार, 26 दिसम्बर 2023 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :– आज […]