भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना में मध्यप्रदेश अव्वल

  • 58 हजार से अधिक स्ट्रीट वेंडर्स को लोन स्वीकृत
  • केन्द्रीय शहरी कार्य राज्य मंत्री ने की सराहना

भोपाल। पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना में मध्यप्रदेश देश में नंबर एक पर है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रदेश में अभी तक 58 हजार 476 स्ट्रीट वेंडर्स को 10-10 हजार रुपये का ब्याजमुक्त लोन स्वीकृत किया जा चुका है। यह देश में कुल स्वीकृत प्रकरणों का 47 प्रतिशत से अधिक है। उन्होंने बताया कि अगस्त माह के अंत तक एक लाख से अधिक स्ट्रीट वेंडर्स का लोन स्वीकृत कर दिया जायेगा। सिंह ने यह जानकारी केन्द्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आवास और शहरी कार्य हरदीप एस पुरी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा के दौरान दी। समीक्षा में सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के मंत्री और अधिकारी शामिल थे। केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री पुरी ने मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पीएम स्वनिधि योजना में किये जा रहे कार्यों की सराहना की। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बताया कि 378 नगरीय निकायों में 8 लाख 78 हजार स्ट्रीट वेंडर्स ने पंजीयन करवाया है। इनमें से 4 लाख 37 हजार से अधिक आवेदन सत्यापित किये जा चुके हैं। तीन लाख 77 हजार स्ट्रीट वेंडर्स को परिचय-पत्र वितरित किये जा चुके हैं। लोन स्वीकृति हेतु विभिन्न बैंकों को एक लाख 70 हजार से अधिक प्रकरण भेजे जा चुके हैं। श्री सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश इस योजना में बेहतर कार्य कर रहा है। समीक्षा बैठक में समीक्षा के दौरान सचिव केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य और गृह सचिव ने भी विचार व्यक्त किये।

Share:

Next Post

जल्द दौड़ेगी पांच माह से खड़ी 50 फीसदी यात्री बसें

Wed Aug 19 , 2020
भोपाल। कोरोना के चलते पिछले करीब पांच माह से थमी 35000 यात्री बसें जल्द ही सवारी लेकर सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी। हालांकि निर्धारित रूटों पर बसों की संख्या पहले के मुकाबले कम रहेगी। यह संकेत पिछले दिनों परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, परिवहन आयुक्त मुकेश जैन के साथ मप्र बस ऑनर्स एसोसिएशन की बैठक […]