भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

जल्द दौड़ेगी पांच माह से खड़ी 50 फीसदी यात्री बसें

भोपाल। कोरोना के चलते पिछले करीब पांच माह से थमी 35000 यात्री बसें जल्द ही सवारी लेकर सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी। हालांकि निर्धारित रूटों पर बसों की संख्या पहले के मुकाबले कम रहेगी। यह संकेत पिछले दिनों परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, परिवहन आयुक्त मुकेश जैन के साथ मप्र बस ऑनर्स एसोसिएशन की बैठक में मिले हैं। एसोसिएशन पदाधिकारियों का कहना है कि कुछ मांगों को लेकर स्थिति साफ होते ही सरकार की हरी झंडी मिलने के बाद संभवत: अगले सप्ताह से कुछ रूटों पर बसों का संचालन शुरू हो सकता है। बसों का पुन: संचालन शुरू करने में टैक्स का पेच फंसा हुआ है। मप्र बस ऑनर्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र साहू ने बताया कि 13 अगस्त 2020 को परिवहन मंत्री के साथ हुई वार्ता के सुखद परिणाम निकलने की उम्मीद है। सरकार तीन माह का टैक्स शून्य कर राहत देने तैयार है। ऑपरेटर दिसंबर माह तक टैक्स में राहत देने की मांग कर रहे हैं। साथ ही नॉन यूज फेसिलिटी पर भी चर्चा की गई है। सरकार यदि इस पर सार्थक निर्णय लेती है तो अगले सप्ताह से बसों का संचालन शुरू हो सकता है।

बसें चलेंगी पर पहले के मुकाबले कम
बसों का संचालन यदि शुरू भी हो गया तो निर्धारित रूटों पर पहले के मुकाबले 50 फीसदी बसें ही चलेंगी। यानी जिस रूट पर 15 से 20 बसें चलती थीं उस रूट पर 10 बसें ही संचालित की जाएंगी। क्योंकि ऑपरेटरों को भी पता है कि कोरोना के चलते यात्री कम मिलेंगे।

Share:

Next Post

22 को घर-घर विराजेंगे विघ्नहर्ता, इस बार भीड़ में नहीं एकांत में होगी गणेश आराधना

Wed Aug 19 , 2020
भोपाल। भाद्र पद मास में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी के दिन 22 अगस्त को घर-घर विघ्नहर्ता श्री गणेश विराजमान होंगे। कोरोना वायरस के कारण इस साल श्री गणेश चतुर्थी पर सामुहिक आयोजन नहीं होंगे, ऐसे में श्रद्धालु गजानन की एकांत में अपने घर पर ही आराधना करेंगे। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय की ओर से […]