भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मध्यप्रदेश अपडेट : अभिनंदन जैसी मूछों वाले कॉन्स्टेबल हुए बहाल


मूछों की वजह से राकेश राणा को किया था सस्पेंड

भोपाल। अभिनंदन की तरह मूछें रखने वाले मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh news) के कॉन्स्टेबल राकेश राणा (Constable Rakesh Rana) को वापस बहाल (reinstated) कर लिया गया है। अपने मूछें नहीं कटवाने को लेकर अडिग राणा को सस्पेंड किया गया था, लेकिन सोशल मीडिया पर छिड़ी लगातार बहस के बाद आज राणा को बहाल कर दिया गया है।


जानकारी में आते ही मामला गरमा गया था और लोगों ने इसपर सवाल किए थे, जिस कारण विभाग को बैकफुट पर आना पड़ा है। राणा को मौखिक तौर पर ड्यूटी ही ज्वाइन करने के लिए कह दिया गया है। मध्यप्रदेश के सहायक पुलिस महानिरीक्षक प्रशांत शर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी किया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और उसके बाद लगातार लोग सवाल करने लगे। राणा को उनकी मूछें कटवाने और बाल ठीक से कटवाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन उन्होंने राजपूत होने का हवाला दिया और मूछें कटवाने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद 7 जनवरी को उन्हें सस्पेंड किया गया था।

एडीजी अनिल कुमार ने राणा को नौकरी ज्वाइन करने के मौखिक आदेश दिए हैं और राणा नौकरी पर लौट आए हैं। अब वें एमटी पुल में रिजर्व ड्राइवर (Reserve Driver) के तौर पर काम करेंगे।

Share:

Next Post

गोवा चुनाव: 10 साल में 4 फीसदी वोट का भी फासला तय नहीं कर पाई कांग्रेस, कैसे पार होगी नैया?

Mon Jan 10 , 2022
नई दिल्ली। गोवा विधानसभा चुनाव (Goa assembly elections) का बिगुल बज चुका है। राजनीतिक पार्टियों (political parties) के पास खुद को साबित करने के लिए लगभग एक माह का वक्त है। यूं तो सभी दलों के लिए चुनाव अहम होते हैं, पर कांग्रेस (Congress) के लिए यह चुनाव काफी महत्वपूर्ण है। क्योंकि, पार्टी के सामने […]