टेक्‍नोलॉजी

Magic 5 Series: Honor ने मार्केट में लॉन्‍च की अपनी नई सीरीज, देखें कीमत व खूबियां

नई दिल्ली (New Delhi) । टेक कंपनी Honor ने MWC 2023 के पहले दिन अपनी नई स्‍मार्टफोन सीरीज Honor Magic 5 Series को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तरह ऑनर मैजिक 5 (Honor Magic 5) और ऑनर मैजिक 5 प्रो (Honor Magic 5 Pro) को पेश किया गया है। कंपनी ने Honor Magic Vs का भी अनावरण किया, जो चीन के बाहर डेब्यू करने वाला पहला फोल्डेबल फ्लैगशिप फोन है। Honor Magic 5 सीरीज के दोनों स्मार्टफोन के साथ स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। चलिए जानते हैं फोन की अन्य स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में…

Honor Magic 5 और Honor Magic 5 Pro की कीमत
MWC 2023 में ऑनर के लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन हॉनर मैजिक 5 प्रो को पांच कलर ऑप्शन ब्लैक, ग्लेशियर ब्लू, मीडो ग्रीन, ऑरेंज और कोरल पर्पल में लॉन्च किया गया है। जबकि Honor Magic 5 ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। वहीं Honor Magic Vs सियान और ब्लैक कलर वेरिएंट में आता है।

हॉनर मैजिक 5 की 899 यूरो (लगभग 78,800 रुपये) की कीमत, जबकि हॉनर मैजिक 5 प्रो 12GB रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट के लिए 1199 यूरो (लगभग 1,05,100 रुपये) रखी गई है। हॉनर मैजिक वीएस को 1599 यूरो (लगभग 1,40,300 रुपये) में लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन की उपलब्धता को लेकर कंपनी ने अभी तक तारीख का खुलासा नहीं किया है।


Honor Magic 5 Pro की स्पेसिफिकेशन और कैमरा
स्मार्टफोन में 6.81 इंच का OLED डिस्प्ले है, जो कि क्वाड-कर्व्ड फ्लोटिंग स्क्रीन और 19.54:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। हॉनर मैजिक 5 एंड्रॉइड 13 पर आधारित MagicOS 7.1 पर चलता है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर और एड्रेनो 740 जीपीयू पैक किया गया है।

Honor Magic 5 Pro में 50 मेगापिक्सल वाइड प्राइमरी सेंसर, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा और OIS के साथ 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। कैमरे के साथ रियर सिंगल एलईडी फ्लैश भी है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जो 3डी डेफ्थ को सपोर्ट करता है।

हॉनर मैजिक 5 प्रो में 5,100 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 66W सुपरचार्ज चार्जर और वायरलेस चार्जिंग के लिए 50W सपोर्ट करती है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम, 5G, वाईफाई, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी का सपोर्ट मिलता है। फोन में डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 की रेटिंग भी मिलती है।

Honor Magic 5 की स्पेसिफिकेशन और कैमरा
वहीं, ऑनर मैजिक 5 में 19.54:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.73 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन के साथ Honor Magic 5 Pro की तरह ही स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर और एड्रेनो 740 जीपीयू का सपोर्ट दिया गया है। ऑनर मैजिक 5 के साथ भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।

फोन में 54 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 32-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस मिलता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा शामिल है। Honor Magic 5 में 5,100mAh की बैटरी है।

Share:

Next Post

तालिबान को बड़ी सफलता, IS का टॉप कमांडर कारी फतेह मारा गया

Tue Feb 28 , 2023
काबुल (Kabul)। अफगानिस्‍तान (Afghanistan) में तालिबानी आतंकियों (Taliban terrorists) को बड़ी सफलता मिली है। तालिबान ने इस्‍लामिक स्‍टेट खोरासान प्रोविंस (Islamic State Khorasan Province) के खुफिया और सैन्‍य प्रमुख कारी फतेह को ढेर कर दिया है। यह जानकारी देते हुए तालिबान ने एक बयान में कहा है कि उनके सुरक्षा बलों ने राजधानी काबुल में […]