img-fluid

समापन की ओर बढ़ रहा महाकुंभ, श्रद्धालुओं का आंकड़ा 51 करोड़ के पार पहुंचा

  • February 15, 2025

    प्रयागराज: प्रयागराज (Prayagraj) में जारी महाकुंभ (Maha Kumbh) अब समापन की ओर बढ़ रहा है. हालांकि अभी भी यहां पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि महाकुंभ में श्रद्धालुओं के आगमन के 51 करोड़ की शुभ संख्या का आंकड़ा पार कर लिया है.

    इससे पहले महाकुंभ ने 32वें दिन ही 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. आज शनिवार (15 फरवरी) की दोपहर को महाकुंभ श्रद्धालुओं के 51 करोड़ का आंकड़ा भी पार हो गया. यह आंकड़ा सरकार के अनुमानों के कहीं ज्यादा है. सरकार ने इस महाकुंभ मेले में देश विदेश से 40 करोड़ के श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद जताई थी.

    [relpot]

    संगम नगरी प्रयागराज में बीते माह 13 जनवरी से महाकुंभ शुरू हुआ था, यह इस माह 26 फरवरी तक चलेगा. ऐसे में महाकुंभ में 34वें दिन ही 51 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. महाकुंभ में आज भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. आज दोपहर तक एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं.

    हालांकि पैदल चलने के बावजूद श्रद्धालु यहां की गई व्यवस्थाओं को लेकर काफी खुश हैं. श्रद्धालुओं का कहना है कि उन्हें यहां दिव्य अनुभूति हो रही है. वह योगी सरकार के जरिये की गई व्यवस्थाओं से काफी खुश है. श्रद्धालुओं की भीड़ बीच-बीच में हाथ उठाकर सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम के जयकारे भी लगा रही है.

    वीकेंड होने की वजह से आज श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ उमड़ी हुई है कि तिल रखने तक की जगह नहीं है. महाकुंभ क्षेत्र से लेकर शहर तक की सभी सड़कें और रास्ते श्रद्धालुओं की भीड़ से पटे हुए हैं. भारी भीड़ की वजह से महाकुंभ क्षेत्र को दो दिनों के लिए नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है.

    प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को भी अब 16 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है. इससे पहले यह रेलवे स्टेशन 9 फरवरी से ही बंद चल रहा है. भारी भीड़ की वजह से नो व्हीकल जोन घोषित होने के बाद श्रद्धालुओं को आज कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है.

    Share:

    बैंक घोटाले का मुख्य आरोपी हितेश मेहता गिरफ्तार, इतने करोड़ का किया था फ्रॉड

    Sat Feb 15 , 2025
    मुंबई: मुंबई पुलिस (mumbai police) की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक (New India Co-operative Bank) में कथित अनियमितताओं के मामले में जांच के बाद मुख्य आरोपी हितेश मेहता को गिरफ्तार कर लिया है. EOW ने हितेश मेहता को समन भेजा था. इसके बाद हितेश ईओडब्ल्यू के ऑफिस पहुंचे थे. इस दौरान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved