बड़ी खबर राजनीति

महाराष्ट्र : भाजपा के पूर्व सांसद जयसिंह राव गायकवाड़ राकांपा में शामिल

मुंबई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद जयसिंह राव गायकवाड़ ने मंगलवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की सदस्यता ग्रहण कर ली। राकांपा प्रमुख शरद पवार ने उनको पार्टी की सदस्यता दिलाई। गायकवाड़, महाराष्ट्र के बीड़ संसदीय क्षेत्र से तीन बार सांसद रह चुके हैं।

शरद पवार ने पत्रकारों से कहा कि जयसिंह की पकड़ आम जनता से है, इसलिए उनके राकांपा में आने के बाद मराठवाड़ा में पार्टी की ताकत बढ़ेगी। पवार ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना को लेकर गंभीर है, लेकिन केंद्र सरकार कोरोना जैसे संकटकाल में भी भेदभाव कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आम जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास कर रही है। इसी वजह से आज कई दशकों तक भाजपा में रहने वाले जयसिंह राव गायकवाड़ राकांपा में शामिल हुए हैं। राकांपा में जयसिंह का सम्मान किया जाएगा।

इस मौके पर उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार, राकांपा प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील, सांसद सुनील तटकरे, सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे आदि उपस्थित थे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

लव जिहाद के खिलाफ योगी सरकार ने पास किया अध्यादेश, अब होगी 10 साल की सजा

Tue Nov 24 , 2020
शादी का झांसा देकर जबरन धर्मांतरण की घटनाओं को रोकने के लिए योगी सरकार ने मंगलवार को बड़ा कदम उठाया है। यूपी में योगी सरकार ने लव जिहाद पर विराम लगाने के लिए अध्यादेश को मंजूरी दे दी है। अध्यादेश के मुताबिक, धोखे से धर्म बदलवाने पर 10 साल तक की सजा होगी। इसके अलावा […]