देश

महाराष्ट्र:12 घंटे में 2 बार भूकंप के झटके, आधी रात नासिक, तो सुबह-सुबह मुंबई में कांपी धरती

महाराष्ट्र में 12 घंटे से भी कम समय में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. आधी रात के करीब नासिक में भूकंप के झटके महूसस किए गए तो सुबह-सुबह मुंबई में धरती कांपी.

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, सुबह 6.36 मिनट पर महाराष्ट्र में भूकंप के झटके महसूस हुए. इसका केंद्र मुंबई से उत्तर 98 किलोमीटर दूर था. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.7 मापी गई. हालांकि भूकंप की तीव्रता कम रहने से जान-माल के नुकसान की अबतक कोई खबर नहीं है.

सुबह-सुबह जब लोग नींद में ही थे तो धरती डोलने से लोग डर गए. जिन्हें भूकंप का एहसास हुआ वो तुरंत अपने घरों से बाहर निकल आए. रात को भूकंप के झटके आने से लोग पहले से ही डरे थे.

इससे पहले देर रात नासिक में भूकंप का झटका महसूस किया गया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4 आंकी गई. शुक्रवार आधी रात लगभग 11.41 पर भूकंप का झटका आया. हालांकि इस दौरान जानमाल के किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है. भूकंप की जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने दी.

Share:

Next Post

नक्सलियों ने किया पुसनार में दो ग्रामीणों की हत्या

Sat Sep 5 , 2020
बीजापुर। जिले के ग्राम पुसनार से अगवा कर मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों के द्वारा लगातार कायराना हरकत को अंजाम देते हुए आज फिर दो ग्रामीणों की हत्या कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नक्सलियों के द्वारा 02 दिन पूर्व ग्राम मेटापाल और पुसनार से बड़ी संख्या में ग्रामीणों का अपहरण कर अपने […]