img-fluid

महात्मा गांधी के पोते ने दिया विवादित बयान, बोले- RSS फैला रहा है कैंसर

  • March 13, 2025

    नई दिल्‍ली। महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के पोते तुषार गांधी (Tushar Gandhi) के बयान पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान RSS यानी राष्ट्रीय स्वयं सेवक को ‘कैंसर फैलाने’ (Spread Cancer) वाला बता दिया था। इस टिप्पणी के बाद से ही संघ कार्यकर्ता उनके खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। इधर, गांधी लगातार अपने बयान पर अड़े हुए हैं और संघ उनके बयान को वापस लेने और माफी जारी करने की मांग कर रहा है।



    एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गांधीवादी गोपीनाथन नायर की प्रतिमा के अनावरण के दौरान केरल के तिरुवनंतपुरम जिले के नेयट्टिनकारा में जमकर बवाल हुआ। उस दौरान तुषार के बयान को लेकर संघ के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यक्रम नायर के आवास टीबी जंक्शन पर हो रहा था।

    तुषार ने कहा था, ‘देश की आत्मा कैंसर से ग्रस्त है और संघ परिवार इसे फैला रहा है।’ वह अपने बयान पर अड़े हुए हैं और कार्यक्रम से लौटने के दौरान उन्होंने ‘जय गांधी’ का नारा भी लगाया। इधर, संघ कार्यकर्ता चाहते हैं कि वह अपना बयान वापस ले और माफी मांगें। प्रदर्शनकारियों ने उस दौरान उनकी कार का रास्ता रोका और जमकर नारेबाजी की।

    इसके जवाब में तुषार भी लगातार ‘गांधी अमर रहें’ जैसे नारे लगाते रहे। कांग्रेस ने भी संघ और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की निंदा की है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के सुधाकरण ने इस मामले में चुप्पी पर राज्य की CPM सरकार पर भी सवाल उठाए हैं।

    Share:

    Disrupting the ceasefire with Ukraine will now lead to disaster... Trump warns Putin

    Thu Mar 13 , 2025
    New Delhi: Ukraine and the US had agreed to a ceasefire in Saudi Arabia. After this, the US had sent this plan of a 30-day ceasefire to Russia. Seeing Putin’s lax attitude on this, President Donald Trump has given him a clear warning. Trump, while talking to reporters at the White House, said that he […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved