टेक्‍नोलॉजी

भारतीय बाजार में इस दिन आ रही महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कारें, कंपनी ने जारी किया टीजर

नई दिल्ली(New Delhi) । देश की प्रमुख एसयूवी निर्माता महिंद्रा की ओर से जल्द ही नए इलेक्ट्रिक वाहनों को भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। कंपनी की ओर से इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी गई है। हम इस खबर में बता रहे हैं कि कंपनी की ओर से कब नए इलेक्ट्रिक वाहनों को शोकेस किया जाएगा

महिंद्रा की ओर से जल्द ही भविष्य के इलेक्ट्रिक वाहनों को भारतीय बाजार में पहली बार पेश किया जाएगा। कंपनी ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। इन वाहनों को कंपनी ने पहली बार यूके में महिंद्रा एडवांस्ड डिजाइन यूरोप में पेश किया था। लेकिन अब कंपनी इन्हें यूके से भारत लाने जा रही है।

क्या दी जानकारी
कंपनी ने सोशल मीडिया पर एक टीजर जारी किया है। साथ ही लिखा है कि कंपनी 10 फरवरी 2023 को हैदराबाद में महिंद्रा ईवी फैशन फेस्टिवल में अपनी भविष्य की इलेक्ट्रिक कारों को पेश करेगी। इन्हें भव्य कार्यक्रम में घर लाया जाएगा।

महिंद्रा ने भविष्य की इलेक्ट्रिक कारों को ब्रिटेन में तैयार किया है। जानकारी के मुताबिक कंपनी ने इन्हें इंगलो प्लेटफॉर्म पर बनाया है। दुनियाभर में कई प्रमुख वाहन निर्माता इस प्लेटफॉर्म का उपयोग भविष्य की कारों में कर रहे हैं। इनमें फॉक्सवैगन, ऑडी, फोर्ड और स्कोडा जैसी कुछ कंपनियां शामिल हैं।


कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से हैदराबाद में होने वाले कार्यक्रम में एक्सयूवी.ई8, एक्सयूवी.ई9, बीई.5, बीई.7 और बीई.9 कोडनेम वाले इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश कर सकती है। इनमें से एक्सयूवी.ई8 को एक्सयूवी 700 के इलेक्ट्रिक वर्जन के तौर पर लाया जा सकता है।

महिंद्रा की ओर से भारतीय बाजार में पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च किया गया है। कुछ समय पहले ही कंपनी ने एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक को लॉन्च किया है। 26 जनवरी से ही कंपनी ने इसके लिए बुकिंग को शुरू किया था और बेहद कम समय में ही इसे 10 हजार से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं। कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी की डिलीवरी को मार्च में शुरू कर सकती है।

भारत में इलेक्ट्रिक सेगमेंट के वाहनों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कई बड़ी कंपनियों की ओर से बाजार में पहले ही इलेक्ट्रिक वाहनों को लाया जा चुका है और मारुति जैसी कंपनी भी आने वाले कुछ समय में इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एंट्री की तैयारी कर रही हैं। सरकार की ओर से भी पेश किए गए बजट में इलेक्ट्रिक वाहनों को सस्ता करने की घोषणा के बाद कई कंपनियों की ओर से नए उत्पादों को पेश किया जा सकता है।

Share:

Next Post

उड़ान के दौरान Air India विमान के एक इंजन में लगी आग, अबू धाबी से कालीकट आ रही फ्लाइट वापस लौटी

Fri Feb 3 , 2023
नई दिल्ली। एयर इंडिया एक्सप्रेस की अबू धाबी से कलीकट आ रही फ्लाइट में उड़ान के दौरान एक इंजन में आग दिखाई दी। इसके बाद फ्लाइट को वापस अबू धाबी में सुरक्षित लैंड कराया गया। विमान के सभी यात्री सुरक्षित हैं। डीजीसीए ने घटना की पुष्टि की है और एक बयान जारी कर कहा कि […]