टेक्‍नोलॉजी

भारत में इस दिन धूम मचाने आ रही Mahindra की नई SUV, जानें फीचर्स में क्‍या मिलेगा दमदार

भारत की दिग्‍गज वाहन निर्माता कंपनी Mahindra (महिंद्रा) इस हफ्ते के आखिर में स्वतंत्रता दिवस समारोह से एक दिन पहले अपने आगामी फ्लैगशिप मॉडल XUV700 से पर्दा उठाने के लिए पूरी तरह तैयार है। महिंद्रा ने तारीख की पुष्टि करते हुए कहा है कि वह अपनी बहुप्रतीक्षित Mahindra XUV700 एसयूवी का 14 अगस्त, 2021 को ग्लोबल डेब्यू करेगी। Mahindra डेब्यू से पहले XUV700 के सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स के बारे में बताती रही है, ताकि ग्राहकों को पता चल सके कि XUV500 को रिप्लेस करने वाली कार कैसी होगी। 

XUV700 इस साल के सबसे बहुप्रतीक्षित लॉन्च में से एक है क्योंकि महिंद्रा का लक्ष्य अपनी नई एसयूवी के साथ Hyundai Alcazar (ह्यूंदै अलकाजार) और Tata Safari (टाटा सफारी) को टक्कर देना है। कार निर्माता पिछले कुछ हफ्तों से XUV700 के बारे में आक्रामक रूप से प्रचार कर रही है और इसके बारे में कई डिटेल्स की पुष्टि की है। 

महिंद्रा ने XUV700 का एक लेटेस्ट टीजर साझा किया है। नए टीजर में XUV700 को कार निर्माता द्वारा सोमवार को लॉन्च किए गए नए लोगो के साथ दिखाया गया है। कार निर्माता के नए मुख्य डिजाइन अधिकारी प्रताप बोस द्वारा डिजाइन किया गया नया लोगो, चुनौतियों का सामना करने के लिए ब्रांड के वाहनों की क्षमता के बारे में बताता है।

हाल ही में ऑनलाइन लीक हुई तस्वीरों के मुताबिक, XUV700 का प्रोफाइल बड़ा हो गया है। Hyundai Alcazar और Tata Safari के हालिया लॉन्च के बाद यह भारतीय बाजारों में एंट्री करने वाली लेटेस्ट तीन-पंक्ति SUV होने जा रही है। XUV700 एसयूवी महिंद्रा XUV500 को रिप्लेस करेगी। इस कार में एक लंबा फैला हुआ रियर ओवरहैंग अपनी खास मौजूदगी दर्ज कराता है। वाहन निर्माता ने एक बड़ा प्रोफाइल अपनाया है। नए अपडेट के साथ, नई फीचर्स और उपकरणों के रूप में कार में अपडेट की एक बड़ी रेंज मिलती है। इससे पहले, महिंद्रा ने XUV700 एसयूवी में ऑटो बूस्टर हेडलैंप, स्मार्ट पॉप-अप हैंडल, ड्राइवर अटेंशन मॉनिटर और वाइड-इन-सेगमेंट रूफ जैसे फीचर्स की पुष्टि की है। 



महिंद्रा की नई XUV700 एसयूवी को दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। जिसमें एक 2.0-लीटर mStallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और एक 2.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन शामिल है। पेट्रोल इंजन 188 bhp का पावर और 380 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि डीजल इंजन में 185 bhp का पावर जेनेरेट करने की संभावना है। इस कार में ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक शामिल होंगे। एसयूवी को माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ भी पेश किया जा सकता है। 

नई XUV700 मौजूदा XUV500 के मुकाबले बिल्कुल नए फीचर्स और प्रीमियम केबिन के साथ आएगी। कंपनी पहले ही टीजर वीडियो की एक सीरीज के जरिए XUV700 के कई एडवांस्ड फीचर्स की जानकारी साझा कर चुकी है। इसमें कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो इस सेगमेंट की किसी कार में पहली बार दिए जा रहे हैं। एक्सयूवी 700 का डैशबोर्ड डिजाइन, फिट एंड फिनिश और प्लास्टिक की क्वालिटी XUV500 के मुकाबले काफी बेहतर लग रहा है। एसी वेंट इंफोटेनमेंट सिस्टम के नीचे दिया गया है और उसके नीचे AC कंट्रोल बटन दिए गए हैं। Mahindra XUV700 में डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे कई हाई-एंड फीचर्स मिलेंगे। 

हिंद्रा नई XUV700 एसूवी में मिलने वाले 5 शानदार फीचर्स का आधिकारिक तौर पर खुलासा कर चुकी है। इनमें स्मार्ट डोर हैंडल, ऑटो बूस्टर हेडलैंप्स, पर्सनलाइज्ड सेफ्टी अलर्ट सिस्टम, ड्राइवर ड्रॉसिनेस डिटेक्शन (ड्राइवर को झपकी लगने पर पता लगाना) और सेगमेंट का सबसे बड़ा पैनोरमिक सनरूफ शामिल हैं। इससे यह भी साफ हो जाता है कि महिंद्रा XUV700 अपने सेगमेंट की पहली कार होगी जो लेवल 1 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जैसे फीचर की पेशकश करेगी। लेवल 1 ADAS में एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, ऑटोनॉमस ब्रेकिंग और लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

2021 Mahindra XUV700 की एक्स-शोरूम कीमत 14 लाख रुपये से ऊपर होने की उम्मीद है और यह Hyundai Alcazar और Tata Safari जैसे प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर देगी। हाल ही में महिंद्रा ने ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को अपनी आनेवाली XUV700 एसयूवी तोहफे में देने का फैसला किया है। जिसके बाद यह कार लॉन्चिंग से पहले सुर्खियों में छा गई। 

Share:

Next Post

सिख दंगा: 36 साल बाद SIT ने खोला बंद कमरा, मिले खून के धब्बे

Fri Aug 13 , 2021
– फोरेंसिक को जांच में खून मिला और हत्या के बाद शव फूंकने के निशान कानपुर। कानपुर के 1984 सिख दंगा (1984 sikh riot) की जांच (investigation) कर रही एसआईटी (SIT) ने फोरेंसिक टीम (forensic team) के साथ 36 साल बाद कानपुर के गोविंद नगर थानाक्षेत्र के दबौली में एक बंद मकान से खून के […]