मध्‍यप्रदेश

इटारसी-छिंदवाड़ा और नागपुर के लिए चली मैमू ट्रेन

बैतूल। रेलवे (Indina railway) द्वारा चलाई जा रही मैमू ट्रेन (mammu train) पहली मर्तबा बैतूल रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो लोगों के खुशी का ठिकाना ना रहा। हालांकि मैमू ट्रेन (mammu train) संचालित होने की जानकारी नहीं होने से इस ट्रेन में यात्रियों की संख्या नाममात्र की रही लेकिन जिले में मैमू ट्रेन के संचालन से जिलेवासियों में खुशी व्याप्त हो गई है। मैमू ट्रेन के बैतूल पहुंचने पर सांसद डीडी उइके ने भी इसे रेलवे का स्वागतयोग्य कदम बताते हुए स्वागत किया है।



प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे द्वारा तीन मैमू ट्रेन संचालित की जा रही है जिसमें से एक ट्रेन इटारसी से बैतूल, दूसरी आमला से नागपुर और तीसरी आमला से छिंदवाड़ा के लिए संचालित की जा रही है। इनमें से दो ट्रेनें 17 और 18 नवम्बर को संचालित होगी जबकि बैतूल से आमला मैमू ट्रेन का संचालक 17 नवम्बर को शुरू हो गया। पैसेंजर ट्रेनें 24 मार्च 2020 से बंद थी जो कि मंगलवार 16 नवम्बर से प्रारंभ हुई है। इसे जिलेवासी बड़ी सौगात मान रहे हैं। इधर सांसद डीडी ने बयान जारी कर कहा कि मैमू ट्रेन चलाने का निर्णय रेलवे द्वारा लिया गया जो कि स्वागतयोग्य है।
सांसद ने माना रेल मंत्री का आभार

करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है। सांसद श्री उइके ने कहा कि आमला -छिंदवाडा ,आमला – इटारसी और आमला -नागपुर पैसेंजर मैमू टे्रनों के शुरू होने से यात्रियो को लाभ मिलेगा। सांसद ने इन ट्रेनों को गरीब जनता की लाईफ लाईन बताते हुए इसे क्षेत्र की जनता के लिए बड़ी सौगात कहा। उन्होंने कहा कि मैमू ट्रेने एक्सप्रेस गाडिय़ो की ही तरह चलती है जिससे यात्रा का समय भी बचेगा। इन टे्रनों के शुरू होने से अर्थिक गतिविधियों में भी इजाफा होगा। सांसद श्री उइके ने कहा कि क्षेत्रवासी एबीशटल को इटारसी तक चलाने की मांग लंबे समय से कर रहे थे अब आमला-इटारसी मैमू टे्रन शुरू होने से जनता की मांग भी पूरी हो जाएगी।
सांसद आज आमला छिंदवाड़ा मैमू टे्रन को दिखाएंगे हरी झंडी
सांसद दुर्गादास उइके आज बुधवार 17 नवंबर को सुबह 8 बजे आमला छिंदवाड़ा पैसेजर मैमू टे्रन को रेल्वे स्टेषन आमला में हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। टे्रन संख्या 01319 अनारक्षित आमला से सुबह 8 बजे रवाना होकर 11.15 बजे छिंदवाड़ा पहुंचेगी। इसी तरह टे्रन संख्या 01320 अनारक्षित शाम 6.15 बजे छिंदवाडा से रवाना होकर रात्रि 9.20 बजे आमला पहुंचेगी।

Share:

Next Post

Indigo: विमान की उड़ान के दौरान यात्री हुआ बीमार, केंद्रीय मंत्री लगाने लगे इंजेक्शन

Tue Nov 16 , 2021
औरंगाबाद। दिल्ली से मुंबई (Delhi to Mumbai) जा रहे विमान (Aeroplane) की उड़ान के दौरान अचानक एक व्यक्ति बीमार हो गया। उसे बेचैनी होने लगी। उड़ान के दौरान परेशान यात्री की मदद के लिए क्रू की ओर किसी डॉक्टर doctor)  को आगे आने की अपील की। इसी फ्लाइट में केंद्रीय मंत्री डॉ. भागवत कराड (Union […]