img-fluid

21 मार्च से होगी लोकसेवा आयोग की मुख्य परीक्षा, 4 नए सेंटर बनाए

January 09, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश लोकसेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2019 की मेंस परीक्षा के लिए तारीखें घोषित कर दी हैं। आयोग के मुताबिक मुख्य परीक्षा मार्च में होगी। इसके लिए पहली बार 4 नए शहरों में सेंटर बनाए जा रहे हैं। कैंडिडेट्स इस बार एमपीएससी मुख्य परीक्षा रतलाम, सतना, शहडोल और छिंदवाड़ा में भी दे सकेंगे। एमपीएससी ने इस बार इन चार शहरों में भी अपने परीक्षा केंद्र बनाए हैं। ये पहली बार है जब जिलों में सेंटर बनाए गए हैं। पीएससी परीक्षा के लिए अभी तक सिर्फ संभाग स्तर पर ही सेंटर बनाए जाते थे। एमपीएससी की राज्य सेवा परीक्षा 2019 का रिजल्ट आरक्षण विवाद के कारण जारी करने में खासी देरी हुई है। ये रिजल्ट दिसंबर 2020 में जारी किया गया है। अब पीएससी ने घोषणा की है कि 11 जनवरी से नौ फरवरी तक मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन किए जा सकेंगे। आवेदन वे ही उम्मीदवार जमा कर सकेंगे, जो प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए हैं। 21 मार्च से 26 मार्च तक मुख्य परीक्षा आयोजित होंगी।

ये हैं सेंटर
परीक्षा के लिए इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, रतलाम, शहडोल, छिंदवाड़ा और सतना में केंद्र होंगे। इससे पहले तक पीएससी सिर्फ संभागीय मुख्यालयों पर ही मुख्य परीक्षा के केंद्र बनाता था। खास बात ये है कि कोरोना काल के दौर में परीक्षा ऑनलाइन नहीं होगी। बल्कि हर बार की तरह पेन और पेपर पर ही ली जाएगी। 10 मार्च से 21 मार्च तक प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। मुख्य परीक्षा पास करने वाले आवेदकों को चयन के अंतिम दौर में इंटरव्यू में शामिल किया जाएगा।

Share:

  • 40 प्रतिशत चावल अमेरिका और कनाडा निर्यात का रास्ता साफ

    Sat Jan 9 , 2021
    मप्र के बासमती को जीआई टैग देने की आपत्ति सुप्रीम कोर्ट से वापस लेगा एपीडा भोपाल। कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के बीच मोदी सरकार ने पंजाब को बड़ा झटका दिया है। केंद्र सरकार की एजेंसी कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) ने मध्य प्रदेश के बासमती चावल को जीआई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved