देश

दुबई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, भारत जाने वाले दो विमान टकराने से बचे

नई दिल्ली। दुबई एयरपोर्ट पर 9 जनवरी को भारत जाने वाले दो विमान टकराने से बचे थे। जिसकी जांच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की उड्डयन जांच निकाय द एयर एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन सेक्टर ने शुरू कर दी है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि दोनों उड़ानें एक रनवे पर पांच मिनट के अंतराल में टेक-ऑफ के लिए निर्धारित की गई थीं। हालांकि समय रहते टेक-ऑफ को तुरंत खारिज कर दिया गया, जिससे सैकड़ों लोगों की जान बच गई।

घटना से अवगत एक व्यक्ति ने बताया कि, “दुबई से हैदराबाद जाने वाली उड़ान संख्या EK-524 रनवे 30R से टेक-ऑफ के लिए तेज हो रही थी, उसी समय चालक दल ने एक विमान को उसी दिशा में तेज गति से आते देखा। टेक-ऑफ को तुरंत एटीसी द्वारा अस्वीकार करने का निर्देश दिया गया, जिसके बाद विमान सुरक्षित रूप से धीमा हो गया और टैक्सीबे N4 के माध्यम से रनवे का रास्ता क्लियर किया, जो कि रनवे को पार कर गया था। दुबई से बेंगलुरु के लिए अमीरात की एक अन्य उड़ान EK-568 जो प्रस्थान के लिए तैयारी कर रही थी, जिसको उसी रनवे 30R से टेक-ऑफ करना था।”

बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट ने उड़ान भरी और हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट प्रतीक्षा करने के लिए टैक्सी बे में वापस चली गई। अमीरात एआईआर ने 9 जनवरी को इस तरह के सुरक्षा उल्लंघन की पुष्टि करते हुए कहा कि इस घटना में किसी विमान को कोई भी हानि नहीं हुई थी।
एयरलाइन ने आगे कहा, “9 जनवरी को, उड़ान संख्या EK524 को हवाई यातायात नियंत्रण (ATC) द्वारा दुबई से प्रस्थान करने पर टेक-ऑफ को अस्वीकार करने का निर्देश दिया गया था और यह सफलतापूर्वक पूरा हुआ।”

Share:

Next Post

भारत में 120 साल बाद 2021 पांचवां सबसे गरम वर्ष, आंधी तूफान-बिजली से इतने लोगों ने गंवाई जान

Fri Jan 14 , 2022
नई दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को कहा कि वर्ष 2021 भारत में 1901 के बाद से पांचवां सबसे गर्म वर्ष था। इसमें देश में औसत वार्षिक वायु तापमान सामान्य से 0.44 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया। विभाग ने कहा कि देश में वर्ष के दौरान बाढ़, चक्रवाती तूफान, भारी बारिश, […]