इंदौर न्यूज़ (Indore News)

बड़ा हादसा टला, इंदौर में इमरजेंसी लैंडिंग

इंदौर से उड़ान भरते ही बिगड़ा रायपुर जा रहा विमान

173 यात्री थे सवार सभी, घबराए, तीन घंटे बाद दूसरे विमान से रायपुर भेजा

इंदौर, विकाससिंह राठौर। इंदौर से रायपुर (Indore to Raipur) जा रहे 173 यात्रियों वाले विमान के साथ कल शाम बड़ा हादसा टल गया। विमान के उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद इसमें तकनीकी खराबी आ गई। इसके चलते विमान (plane) को वापस इंदौर लाया गया और यहां उसकी इमरजेंसी लैंडिंग (emergency landing) करवाई गई। अच्छा ये रहा कि इस दौरान विमान या किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ। बाद में यात्रियों को दूसरे विमान से रायपुर भेजा गया। इसके कारण मुंबई की उड़ान को निरस्त किया गया।


विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक इंडिगो एयर लाइंस की उड़ान (6ई-813) शाम 4.30 बजे गोवा से इंदौर आकर 5 बजे रायपुर जाती है। कल यह विमान तय समय पर इंदौर आया। 175 यात्रियों के सवार होने के बाद 5.14 बजे विमान से इंदौर से रायपुर (Indore to Raipur) के लिए उड़ान भी भरी।

विमान इंदौर से बागली की ओर करीब 50 किलोमीटर दूरी तक ही पहुंचा था कि पायलट को विमान में तकनीकी खराबी के संकेत मिले। इस पर पायलट ने तुरंत इंदौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क करते हुए विमान को वापस लाने और इमरजैंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी। एटीसी द्वारा तुरंत अनुमति देने पर विमान को वापस इंदौर लाया गया। इस बीच इंदौर एयरपोर्ट पर सूचना के आधार पर इमरजैंसी घोषित की गई। रनवे के आसपास फायरब्रिगेड, एम्बुलेंस सहित रिस्क्यू वाहन और टीम तैनात थी। आधे घंटे बाद पायलट ने सूझबूझ से विमान की सफल लैंडिंग करवाई। घटना की जानकारी यात्रियों को दिए जाने पर वे घबरा गए थे। लैंड होने पर सभी ने राहत की सांस ली।

विमान का अब भी चल रहा सुधार, मुंबई जा रहे विमान को रायपुर भेजा
अधिकारियों ने बताया कि खराब हुए विमान का सुधार अब भी इंदौर एयरपोर्ट पर चल रहा है। इसके लिए दिल्ली और मुंबई से पार्ट्स और इंजीनियर्स भी बुलवाए गए हैं। बताया जा रहा है कि विमान के दाएं इंजन में खराबी आई है। वहीं इस विमान के उतरने के बाद यात्रियों को इससे उतारकर टर्मिनल में लाया गया। बाद में रात 8 बजे मुंबई जाने वाली उड़ान को निरस्त करते हुए इस विमान से यात्रियों को रायपुर भेजा गया। वहीं मुंबई की इस फ्लाइट के यात्रियों को रात 11 बजे जाने वाली फ्लाइट में एडजस्ट किया गया। कुछ यात्रियों को रिफंड और रिबुकिंग भी दी गई।

Share:

Next Post

कचरे से कपड़े, टेबल-कुर्सी, फर्नीचर बनाने वाली इंडस्ट्री 1000 करोड़ का निवेश करेगी

Sat Mar 16 , 2024
स्मार्ट इंडस्ट्रियल टाउनशिप पीथमपुर सेवन में 800 लोगों को रोजगार देगी इंदौर। स्मार्ट इंडस्ट्रियल टाउनशिप पीथमपुर (Smart Industrial Township Pithampur) सेवन में शक्ति सर्कुलेशन इंडस्ट्री एक हजार करोड़ रुपए का निवेश करने जा रही है। यह इंडस्ट्री कचरे, यानी वेस्ट मटेरियल (waste material) से कपड़े, टेबल-कुर्सी, फर्नीचर बनाएगी और सैकड़ों लोगों को रोजगार देगी। इंदौर-बेटमा […]