इंदौर न्यूज़ (Indore News)

मानपुर के खुर्दा गांव में कुएं में गिरा तेंदुआ

इंदौर। आज सुबह स्थानीय किसान को महू तहसील में मानपुर के पास खुर्दा गांव के कुएं तेंदुआ तैरता हुआ दिखाई दिया। उसने इसकी सूचना तत्काल महू वन विभाग को दी। खबर लिखे जाने तक इंदौर की रेस्क्यू टीम द्वारा कुएं से तेंदुए को बाहर निकालने की कोशिशें जारी हैं।


सूचना मिलते ही महू वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर इंदौर रालामंडल की रेस्क्यू टीम की मदद से तेंदुए को कुएं से सुरक्षित निकालने की कार्रवाई शुरू कर दी है। एसडीओ कैलाश जोशी ने बताया कि जिस कुएं में तेंदुए गिरा है वह बहुत गहरा है। तेंदुए की उम्र लगभग 2 साल नजर आ रही है। राहत की बात है कि तेंदुआ जिंदा है। फिर भी कुए में गिरने से चोट लगने की वजह से उसके इलाज के लिए वेटरनरी डॉक्टरों की टीम को भी मौके पर बुलवा लिया गया है।तेंदुए के कुएं में गिरने की सूचना मिलते ही मौके पर आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई, जिनकी तादाद सैकड़ों में बताई जा रही है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वन विभाग ने पुलिस बल भी बुलवा लिया है। इस क्षेत्र में पिछले 6 महीने से तेंदुआ और बाघ का आना-जाना जारी है। कुछ माह पहले बाघ एक बुजुर्ग किसान का शिकार भी कर चुका है। इसके अलावा तेंदुए की घुसपैठ महू के मिलेट्री वॉर कॉलेज तक हो चुकी है। दरअसल महू और मानपुर का पूरा क्षेत्र जंगलों से घिरा हुआ है और आबादी बढऩे के चलते जंगली जानवरों का रुख अब शहरों की ओर होने लगा है। वन विभाग को जंगलों में ही जानवरों के लिए पानी और भोजन की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी होती है, लेकिन वन विभाग केवल वन संपदा की सुरक्षा तक सीमित रहता है।

Share:

Next Post

दिग्गजों ने बेटों पर ध्यान दिया, इसलिए प्रदेश में हार गए

Tue Dec 19 , 2023
मध्यप्रदेश में हार की रिपोर्ट राहुल को सौंपी नई दिल्ली। मध्यप्रदेश में कांग्रेस को मिली करारी हार पर बनाई रिपोर्ट कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को सौंप दी गई है। प्रदेश में चुनाव प्रभारी केसी वेणुगोपाल और चुनाव अभियान प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने अपनी रिपोर्ट में कांग्रेस की हार के लिए दिग्गज नेताओं द्वारा अपने बेटों […]