देश

राजस्थान में बड़ा हादसा, ट्रक-जीप की टक्कर में 7 लोगों की मौत

डूंगरपुर। राजस्थान के डूंगरपुर जिले (Dungarpur district of Rajasthan) में रविवार को एक भीषण सड़क हादसा (horrific road accident) हो गया है। इस हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है और 8 घायल हो गए है। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम (police team) घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचा। वहीं मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म (postmortem) के लिए भेज दिया है।

ये हादसा डूंगरपुर के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र (Bichhiwada police station area) के रतनपुर सीमा के पास नेशनल हाइवे नंबर 48 पर हुआ है। बताया जा रहा है कि रविवार दोपहर एक ट्रक और सवारियों से भरी क्रूजर जीप के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इनती तेज थी कि क्रूजर जीप पलट गई। बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद भी ट्रक आगे चलती रही क्रूजर जीप को रौंद दिया। इस हादसे में 7 लोगों की जान चली गई, वहीं 8 लोग घायल गए है।


इस हादसे की जानकारी देते हुए बिछीवाड़ा पुलिस थाने के प्रभारी मदनलाल ने बताया कि दुर्घटना रतनपुर सीमा के पास हुई है। हादसे में मरने वाले सातों लोगों की जान चली गई। 8 लोग घायल गए, घायलों में भी 3 की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें इलाज के लिए डूंगरपुर रेफर कर दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।

बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त क्रूजर जीप यात्रियों से ओवरलोडेड थी। सवारी इतनी ज्यादा थी कि लोग जीप के ऊपर बैठे हुए थे। हादसे में मारे गए लोगों ज्यादातर लोग वो थे जो जीप के ऊपर बैठे हुए थे। खबरों की माने तो हादसे का कारण ट्रक का ब्रेक होना है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

Share:

Next Post

हरियाणा में अग्रोहा धाम के ऐतिहासिक पुरातत्व स्थल पर एक प्रतिष्ठित संग्रहालय की स्थापना की जाएगी - मुख्यमंत्री मनोहर लाल

Sun Oct 15 , 2023
चंडीगढ़ । हरियाणा के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Harayana) मनोहर लाल (Manohar Lal) ने कहा कि हरियाणा में (In Haryana) अग्रोहा धाम (Agroha Dham) के ऐतिहासिक पुरातत्व स्थल पर (At the Historical Archaeological Site) एक प्रतिष्ठित संग्रहालय (A Prestigious Museum) की स्थापना की जाएगी (Will be Established) । इसके साथ ही राखीगढ़ी की तर्ज पर […]