विदेश

स्वीडन में बड़ा हादसा, तीन सौ लोगों को ले जा रही समुद्री नौका में लगी आग

स्टॉकहोम। स्वीडन के समुद्र तट (beaches of sweden) पर एक बड़ा हादसा हो गया है। वहां तीन सौ लोगों को लेकर जा रही समुद्री नौका (sea ​​boat) में भीषण आग लग गयी। अधिकारियों ने घटना की पुष्टि कर बचाव कार्य शुरू करने की बात कही है।



मीडिया रिपोर्ट्स (media reports) के मुताबिक स्वीडन के समुद्र तट पर गोट्सका सैंडोन द्वीप के पास एक बड़ी नौका स्टेना स्कैंडिका में तीन सौ लोग सवार थे। अचानक उक्त नौका में आग लग गयी और लपटों के साथ तेज धुआं उठने लगा। आग व धुएं से नौका के भीतर चीख-पुकार व अफरातफरी मच गयी। नौका के भीतर उपलब्ध अग्निशमन उपकरणों से आग पर नियंत्रण पाने में सफलता नहीं मिली। अधिकारियों के मुताबिक उक्त नौका एक कार फेरी थी, जिसमें यात्रियों के साथ वाहनों का परिवहन भी हो रहा था। नौका स्वीडन के समुद्र तट की ओर आ रही थी और उसमें तीन सौ लोग सवार थे। अधिकारी उन्हें बचाने की कोशिश में लगे हैं।

तीन सौ लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ी देख स्वीडन में लोग खासे परेशान नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस खबर की जानकारी के साथ अधिकारियों से ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाने की अपील की। अधिकारियों के मुताबिक अचानक लगी आग से लोगों में दहशत है। राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिये गए हैं। अधिकाधिक लोगों को बचाने की कोशिश हो रही है। स्वीडिश मेरीटाइम एडमिनिस्ट्रेशन के प्रवक्ता जोनल फ्रेनजेन ने बताया कि तीन हेलीकॉप्टर और सात नौकाएं बचाव कार्य के लिए भेज दी गयी हैं। उन्होंने बताया कि तत्काल किसी के हताहत होने या आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं मिल सकी है। एक अन्य प्रवक्ता लीजा म्जार्निंग ने आग पर नियंत्रण पाए जाने की बात कही। (हि.स.)

Share:

Next Post

इंजन में खराबी के चलते NASA ने आर्टेमिस-1 मिशन को टाला, अब इस दिन चांद के लिए भरेगा उड़ान

Mon Aug 29 , 2022
नई दिल्ली: इंजन में लीकेज (engine leakage) होने के बाद नासा (NASA) के आर्टेमिस-1 मिशन यानि मून मिशन को रोका गया. बता दे की, नासा के आर्टेमिस-1 मिशन को आज रवाना किया जाना था। अब हाइड्रोजन टीम (Hydrogen Team) आर्टेमिस-1 लॉन्च डायरेक्टर (director) के साथ मिलकर आगे की प्लानिंग (planning) पर काम कर रही है. […]