img-fluid

राजस्थान के टोंक में बड़ा हादसा, नदी में नहाने गए 8 दोस्तों की डूबने से मौत

June 10, 2025

टोंक। राजस्थान (Rajasthan) के टोंक (Tonk) में बड़ा हादसा हो गया है। नदी में नहाने गए 8 दोस्तों की डूबने से मौत हो गई है। सभी मृतक टोंक और जयपुर (Jaipur) इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं। लोगों ने प्रशासन की मदद से शवों को नदी से बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार, बनास नदी (Banas River) में नहाने गए 11 युवक के डूब गए। स्थानीय लोगों व पुलिस के जवानों ने 8 युवकों को बाहर निकाला। सभी को एम्बुलेस से अस्पताल भेजा गया, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।


टोंक के पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि तीन अन्य को बचा लिया गया और उनकी हालत स्थिर है। उन्होंने बताया कि 25 से 30 साल की उम्र के 11 लोगों का एक समूह नहाने के लिए नदी में उतरा था, तभी वे गहरे पानी में चले गए। उन्होंने बताया कि उन्हें बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनमें से आठ को मृत घोषित कर दिया। एसपी ने बताया कि यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वे गहरे पानी में कैसे गिरे। उन्होंने बताया कि मृतक जयपुर से पिकनिक मनाने आए थे।

एसपी ने बताया कि तीन युवक जीवित हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। फिलहाल मृतकों की पहचान कर उनके परिजनों को घटना की जानकारी दी जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share:

  • रूस ने यूक्रेन के 2 शहरों पर फिर बरपाया कहर, ड्रोन और मिसाइलों से किए ताबड़तोड़ हमले

    Tue Jun 10 , 2025
    कीव। रूस (Russia) की ओर से यूक्रेन (Ukraine) पर ताबड़तोड़ हमले (Attack) जारी है। रूस के ताजा हमलों ने यूक्रेन को पूरी तरह से हिलाकर रख दिया है। रूस ने मंगलवार तड़के एक बार फिर यूक्रेन के दो शहरों पर बड़ी संख्या में ड्रोन (Drone) और मिसाइलों (Missiles) से हमले किए हैं। रूस की ओर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved