उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

उज्‍जैन में बड़ा हादसा, MPEB के मुख्य वर्कशॉप में आगने से पूरे शहर की बिजली गुल

उज्जैन। उज्जैन में एमपीईबी (MPEB) के मुख्य वर्कशॉप (Workshop) में भीषण आग लग गई. इस घटना के बाद शहर की बिजली (Electricity) गुल हो गई. वर्कशॉप (Workshop) रहवासी इलाके में होने की वजह से लोगों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया. फायर ब्रिगेड (fire brigade) कई दमकलों ने एक साथ पहुंचकर आग पर काबू पाया. उज्जैन(Ujjain) के ज्योति नगर इलाके में एमपीईबी (MPEB) का मुख्य वर्कशॉप है. यहां पर ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग (transformer repairing) से लेकर अन्य कार्य होता है. बुधवार की शाम यहां पर अचानक आग लग गई. आगजनी के घटना की खबर मिलने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. आगजनी के कारण पूरे इलाके में दहशत का माहौल निर्मित हो गया. लोगों ने फायर ब्रिगेड की दमकल को मौके पर बुलवाया. फायर ब्रिगेड की एक दर्जन दमकल ने बड़ी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाया.



पूरे शहर की बिजली गुल
MPEB के मुख्य वर्कशॉप में आग लगने से पूरे शहर की बिजली गुल हो गई. एमपीईबी के कर्मचारी राधेश्याम ने बताया कि वर्कशॉप का ताला लग गया था. इसके बाद आगजनी की घटना हुई है. आगजनी का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को हटाया. इस घटना के बाद शहर की बिजली एहतियात के तौर पर बंद कर दी गई.

आयल के ड्रम से फैली आग
एमपीईबी के अधिकारियों ने बताया कि यहां पर ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग के लिए कई ड्रम आयल भी रखा जाता है. जैसे ही आग फैली वैसे ही आग ने आईल को अपनी चपेट में ले लिया. इसके बाद आग ने और भी विकराल रूप धारण कर लिया. इस घटना में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. इसके अलावा लोगों को बिजली गुल होने की समस्या से भी जूझना पड़ा.

Share:

Next Post

घर पर ही जाँचे ब्लड प्रेशर, ले आए ऑटोमैटिक Blood Pressure नापने कि मशीन

Thu Feb 24 , 2022
आज कल आम जिंदनगी पहले की तरह नहीं रही, अब हर चीज मे फर्स्ट आने कि होड़ लागि हुई है। ये फर्स्ट आने कि रेस में हम अपनी सेहत के बारे में कम सोचते है और बस लक्ष्य पर ध्यान रखते है। एसे में लोगों को अधिक टेंशन लेने के कारण ब्लड प्रेशर की तकलीफ […]