भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

राजधानी में ईरानी डेरे पर सागर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

  • लाठी-डंडो और धारदार हथियारों से पीटकर किया लहुलुहान

फराज शेख
भोपाल। सागर जिले के खुरई तहसील में एक सुनार से पुलिस बनकर सोना ठगने वाले ईरानी को आज तड़के खुरई थाने की टीम दबोचने भोपाल की अमन कॉलोनी में पहुंची। पुलिस टीम को देखने के बाद ईरानी डेरे में रहने वाली महिलाओं बच्चों सहित एक दर्जन से अधिक लोगों ने पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने पुलिस टीम की आंखो में मिर्च पाउडर डालने के बाद डंडे,रॉड व धारदार हथियारों से हमला किया। हमले में 14 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। जिसमें तीन को गंभीर चोटे आई हैं। निशातपुरा पुलिस ने खुरई पुलिस की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। खुरई थाने के प्रभारी अनुप सिंह के अनुसार खुरई के झंडा चौक में राजेंद्र पिता सुंदरलाल सोनी की ज्वैलरी शॉप है। जहां बीते 10 नवंबर को आरोपी रिजवान ईरानी अपने साथियों के साथ पुलिस की वर्दी में पहुंचा था। बदमाश ने वहां पर सुनार को डरा धमकाकर लाखों रूपए के जैवरात हड़प लिए थे। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया था। इसी मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए बीती रात ईरानी डेरे में खुरई पुलिस ने निशातपुरा पुलिस के साथ मिलकर दबिश दी थी। रिजवान को उसके घर से दबोचा गया, उसकी पत्नी नौवार व सास ने इसका विरोध कर हंगामा कर दिया। जिसके बाद में आस पास रहने वाले अन्य लोग रिजवान की गिरफ्तारी का विरोध करने लगे। इसी बीच करीब दो दर्जन लोगों ने पुलिस टीम पर मिर्च पाउडर डाने के बाद में हमला कर दिया। जिससे 14 पुलिस जवानों को चोटे आई हैं। हालांकि पुलिस ने रिजवान को हिरासत में ले लिया है। वहीं सूत्रों की माने तो पुलिस ने अपने बचाव में मौके पर कई राउंड फायरिंग की है। जबकि टीआई अनुप सिंह ने फायरिंग की बात से इनकार कर दिया है। इधर ईरानी डेरा सूत्रों की माने तो पुलिस ने गिरफ्तारी के दौरान रिजवान की पत्नी नौवार तथा सास के साथ जमकर मारपीट की है। जिससे नौवार का हाथ टूटा है, जबकि सास के सिर में चोट आई है।

Share:

Next Post

ज्योतिरादित्य सिंधिया आज भोपाल आएंगे

Thu Nov 19 , 2020
भोपाल। भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया आज भोपाल प्रवास पर रहेंगे। वे उपचुनाव के नतीजों के बाद पहली बार भोपाल आ रहे हैं। उनकी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा एवं संगठन महामंत्रीसुहास भगत से मुलाकात होना है। वे अपने समर्थकों से भी मुलाकात करेंगे।