इंदौर न्यूज़ (Indore News)

टूटा-फूटा राहुल टोकनीवाल पुलिस की गिरफ्त में


नावदापंथ में पुलिया से लगा दी छलांग, लंगड़ाते हुए भागा
इंदौर। रावजी बाजार में दीपावली के दूसरे दिन चाकूबाजी करने वाले राहुल टोकनीवाल को पुलिस ने रात को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की ओर से बताया जा रहा है कि वह पुलिस को देखकर भागा और एक पुलिया से कूद गया, जिससे उसे कई जगह चोटें आई हैं। सूत्र बता रहे हैं कि पुलिस ने पकडऩे के बाद उसकी दुर्दशा की है।

पुलिस इससे पहले उसके साथी गौरव उर्फ बच्चा को गिरफ्तार कर चुकी है। गौरव भी उसके साथ चाकूबाजी की वारदात में शामिल था। राहुल देवास से दिवाली मनाने के लिए इंदौर स्थित घर पर आया था। दोनों वारदात के बाद भाग गए थे। गौरव को गिरफ्तार करने के बाद डीआईजी ने राहुल को गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे। कल मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि राहुल चंदन नगर क्षेत्र में देखा गया है। पुलिस की टीमें उसके पीछे लग गईं। वह यहां से धार भागने की फिराक में था। वह किसी बाइक सवार साथी की तलाश में खड़ा था। इस बीच पुलिस टीम वहां जा पहुंची। राहुल पुलिस को देखकर नावदापंथ की ओर भागा। उसे लगा कि पीछे दौड़ लगा रही पुलिस उसे गिरफ्त में ले लेगी, जिसके चलते वह पुलिया से कूद गया और लंगड़ाते हुए भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसे प्राथमिक उपचार के लिए पहले जिला अस्पताल ले जाया गया, बाद में एमवाय अस्पताल में उसका मेडिकल कराया गया। पुलिस आज उसे कोर्ट में पेश कर सकती है। डीआईजी का कहना है कि पुलिस उसका घर तोड़ेगी। उसे नोटिस दिया जा चुका है। हालांकि दूसरी बात यह भी सामने आ रही है कि उसके परिजन कोर्ट से स्टे ला चुके हैं।

Share:

Next Post

राजधानी में ईरानी डेरे पर सागर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Thu Nov 19 , 2020
लाठी-डंडो और धारदार हथियारों से पीटकर किया लहुलुहान फराज शेख भोपाल। सागर जिले के खुरई तहसील में एक सुनार से पुलिस बनकर सोना ठगने वाले ईरानी को आज तड़के खुरई थाने की टीम दबोचने भोपाल की अमन कॉलोनी में पहुंची। पुलिस टीम को देखने के बाद ईरानी डेरे में रहने वाली महिलाओं बच्चों सहित एक […]