इंदौर। इंदौर (indore) के सबसे पुराने सिनेमा घर रीगल टॉकीज (Regal Talkies) में आज दोपहर फिर आग लग गई जिसके कारण भारी नुकसान हुआ है। इस टॉकीज में 7 अगस्त 2023 को भी आग लगी थी जिसमें टॉकीज की कुर्सियां,पर्दे, ऐसी और अन्य सामान आग की भेंट चढ़ गया था। आज लगी आग के कारण ऊपरी मंजिल पर बने रेस्टोरेंट तथा पास के ही ऑफिस में रखा फर्नीचर जला है। बताया जा रहा है कि करीब 25000 लीटर पानी (Water) की मदद से आग पर काबु पायागया।
दमकल सूत्रों का कहना है कि टॉकीज के अंदर लंबे समय से बिजली कटी (power cut) हुई पड़ी है इसलिए सार सर्किट आग लगने की बात तो हो नहीं सकती। आग कैसे लगी इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। दमकल सूत्रों को कहना है कि किसी ने कचरे में आग लगाई है जिसके कारण काफी आगे तक फैल गई थी। गौर तलब रहे की रीगल टॉकीज का निर्माण 1934 में हुआ। तब इसमें पहली फिल्म राजा हरिश्चंद्र (Raja Harishchandra) लगी थी। इंदौर की शान मानी जाने वाली इस टॉकीज में कई अच्छी फिल्में लगी और उन्होंने रिकॉर्ड बनाया।
17 सितंबर 2019 से टॉकीज बंद पड़ी थी। 2018 में टॉकीज की लीज निरस्त होने के बाद उसे नगर निगम ने अपने कब्जे में ले लिया था। टॉकीज से जुड़े रहे कुछ लोगों ने बताया कि लीज निरस्त होने के बाद टॉकीज के मालिक दीपक ठाकुरिया निवासी यशवंत निवास ने हाई कोर्ट में याचिका भी लगाई थी लेकिन बाद में कोर्ट ने नगर निगम के पक्ष में फैसला दे दिया था। और तभी से टॉकीज की जमीन नगर निगम के कब्जे में है। बताया जा रहा है कि 2019 टॉकीज में अंतिम फिल्म आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल लगी थी। जो दो सप्ताह चली थी। लेकिन बाद में नगर निगम ने अपना कब्जा ले लिया था तो फिल्म नहीं चल पाई थी। ढाई माह के अंतराल में दो बार आग लगने की घटना ने कहीं सवाल खड़ा कर दिए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved