इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में मंत्री सिलावट से हुई बड़ी लापरवाही, जानें ऐसा क्‍या किया

इंदौर। शिवराज सरकार के मंत्री तुलसी सिलावट की एक लापरवाही की वजह से आज दर्जनों लोगों की जान पर आफत आ गई थी। शु

क्र है, उन समर्थकों का जिन्होंने मंत्री जी को ब्रेक लगाने की याद दिलाई। उसके बाद मंत्री तुलसी सिलवाट ने ब्रेक लगाया है। ये सब कुछ पब्लिसिटी के चक्कर में हुआ है।


दरअसल, शिवराज सरकार में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट इंदौर सिटी बस सेवा की शुरुआत करने पहुंचे थे। 4 सिटी बस को उन्होंने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उसके बाद एक सिटी बस में ड्राइवर को उठाकर खुद ही ड्राइविंग सीट पर बैठ गए। उनके हावभाव को देखने से लग रहा था कि मंत्री जी पहली बार बस ड्राइव कर रहे थे। बस में मौजूद समर्थक उन्हें गियर और ब्रेक के बारे में समझा रहे थे।

उन्होंने अरविंदो हॉस्पिटल के निकट कालिंदी से प्रारंभ होने वाली सिटी बस का शुभारंभ किया है। मंत्री जी जब ड्राइविंग सीट पर बैठे थे, तब सड़क किनारे उनके समर्थक खड़े थे। इस दौरान उन्होंने बस को आगे बढ़ाया, तभी कुछ लोग सामने से निकले, लेकिन बस की रफ्तार काफी धीमी थी। वहीं, बस में दर्जनों यात्री सवार थे। मगर मंत्री जी एक वक्त में ब्रेक लगाना भूल गए, तभी उनके समर्थक ने उन्हें ब्रेक लगाने की याद दिलाई।

कुछ दूर बाद मंत्री तुलसी सिलावट बस से उतर गए। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सिटी बस के लोग सुन लें, ये मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री का संकल्प है। साथ ही उन्होंने हाईटेक बस के बारे में बताया कि बस की लोकेशन मोबाइल पर मिल जाएगी और जो विकलांग या कमजोर वर्ग के लोग हैं, उन्हें 800 की पास मात्र 200 में मिलेगी। सीसीटीवी कैमरे और कंट्रोल रुम का नंबर भी जारी किया गया है।

Share:

Next Post

National player कुलदीप चौहान चाय बेच कर रहा गुजारा, कहा- खेल से नहीं चल सकता घर

Mon Mar 8 , 2021
धार। गरीबी के चलते राष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी कुलदीप चौहान (Kuldeep Chauhan) को सड़क किनारे चाय बेचकर गुजारा कर पड़ रहा है। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार (Dhar) के रहने वाले राष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी कुलदीप चौहान यहां पीजी कॉलेज के बाहर चाय बेचने का काम करते हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझे आगे बढ़ने का मौका नहीं […]