उत्तर प्रदेश बड़ी खबर

यमुना एक्सप्रेसवे पर बड़ा सड़क हादसा, एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत, पीएम और सीएम ने जताया दुख

मथुरा। मथुरा के नौहझील इलाके में यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर भीषण हादसा (Road accident) हो गया। माइलस्टोन 68 पर आगरा से नोएडा की तरफ जा रही वैगनआर कार आगे चल रहे अज्ञात वाहन से टकरा गई। हादसे में कार सवार तीन महिलाओं समेत सात की मौत हो गई। मृतकों में एक बच्चा भी है। दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सभी मृतक एक ही परिवार के बताए गए हैं। मूलरूप से हरदोई के संडीला क्षेत्र के गांव बहादुरपुर के रहने वाले थे।


पीएम मोदी, सीएम योगी ने जताया दुख 

पीएम मोदी ने कहा कि मथुरा में हुई सड़क दुर्घटना हृदयविदारक है। इस हादसे में जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।

शादी समारोह से लौट रहा था परिवार 

गांव बहादुरपुर निवासी लल्लू गौतम, उनके पुत्र राजेश, श्री गोपाल गौतम, संजय, संजय की पत्नी निशा, लल्लू की पत्नी छुटकी, राजेश की पत्नी नन्दनी, संजय के पुत्र धीरज और कृष कार में सवार थे। ये लोग मूलरूप से हरदोई के संडीला क्षेत्र के गांव बहादुरपुर के रहने वाले थे। वहां शादी समारोह में गए थे। शनिवार की सुबह नोएडा वापस लौट रहे थे। सुबह करीब पांच बजे इनकी कार यमुना एक्सप्रेसवे पर माइलस्टोन 68 के समीप अज्ञात वाहन से टकरा गई। तेज रफ्तार होने के कारण कार में सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर घायल हुए हैं। 

 

Share:

Next Post

विक्रम का प्रमोशन करने Kapil Sharma Show पर पहुंचे कमल हासन, कॉमेडियन ने कही ये बात

Sat May 7 , 2022
डेस्क। टीवी शो कॉमेडी नाइट विद कपिल में कई बड़े जाने-माने सेलिब्रिटी अपनी फिल्मों का प्रमोशन करने पहुंचते हैं और यही वजह है कि दर्शकों के बीच ये शो काफी लोकप्रिय है, क्योंकि इसमें लोगों को हंसने हंसाने का डबल डोज तो मिलता ही है। इसके साथ ही अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी से रूबरू होने का […]