बड़ी खबर स्‍वास्‍थ्‍य

Mumbai Night Curfew: कोविड-19 पाबंदियों को लेकर राज्य सरकार ने जारी की सक्त नई गाइडलाइन

मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक बार फिर कोरोना (corona) के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इसे देखते हुए राज्य (State) की उद्धव सरकार (Uddhav Sarkar) ने नई गाइडलाइंस (new guidelines) जारी की थी। इसमें ब्यूटी सलून और जिम को पूरी तरह से बंद करने का आदेश दिया गया था। अब पुराने आदेश में तब्दीली (change) करते हुए नई गाइडलाइंस जारी की गई हैं। आइये आपको बताते हैं कोरोना प्रतिबंधों (corona restrictions) में हुए बदलाव के बारे में..

महाराष्ट्र में जारी हुई नई कोविड गाइडलाइंस

आज आए नए आदेश में ब्यूटी सैलून (beauty parlor) और जिम को 50 फीसदी कैपेसिटी (Capacity) से चलाने की अनुमति दी गई है। आदेश में ये साफ कहा गया है कि ब्यूटी सैलून या जिम में जानें वाले लोग पूर्ण रूप से वैक्सीनेटेड (vaccinated)  होने चाहिए। साथ ही सैलून या फिर जिम में काम करने वाले भी पूरी तरह वैक्सीनेटेड (vaccinated) होने चाहिए। यह आदेश 10 जनवरी की मध्यरात्रि (dead of night) से जारी हो जाएगा। शनिवार को राज्य में कोरोना वायरस (corona virus) के 41,000 मामले सामने आए थे तब सरकार (Government) ने कहा था कि जिम और ब्यूटी सैलून बंद (beauty salon closed)  रहेंगे जबकि नाई की दुकान पर 50 फीसदी क्षमता के साथ काम हो सकेगा। आदेश में रविवार को संशोधन किया गया और ब्यूटी सैलून को भी 50 फीसदी क्षमता के साथ काम करने की अनुमति दे दी गई। संशोधित आदेश के मुताबिक, सिर्फ उन गतिविधियों (activities) की इजाज़त है जिसमें मास्क नहीं उतारना पड़े। उसमें कहा गया है कि इन सेवाओं का इस्तेमाल करने की इजाजत सिर्फ पूर्ण टीकाकरण करा चुके लोगों को है और इस काम में लगे सभी कर्मचारियों का भी पूर्ण टीकाकरण (vaccination) होना चाहिए। आदेश में कहा गया है कि जिम को भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति दी गई है और कसरत करने के दौरान मास्क लगाना होगा। महाराष्ट्र सरकार ने कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के बीच पाबंदियों (restrictions) को शनिवार को और कड़ा करते हुए सुबह पांच बजे से रात 11 बजे तक पांच या इससे अधिक व्यक्तियों के समूहों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया, जो 10 जनवरी की मध्यरात्रि से प्रभावी होगा।


 स्कूल-कॉलेज 15 फरवरी तक बंद

आवश्यक सेवाओं को छोड़कर रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक लोगों की आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी। नइसमें कहा गया है कि कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए आवश्यक गतिविधियों और शिक्षकों की प्रशासनिक गतिविधियों को छोड़कर स्कूल और कॉलेज 15 फरवरी तक बंद रहेंगे। कार्यालय प्रमुखों की लिखित अनुमति के बिना सरकारी कार्यालयों में किसी भी आगंतुक को आने की अनुमति नहीं दी जाएगी. वीडियो कांफ्रेंस के जरिए लोगों को ऑनलाइन संवाद की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

कमर्चारियों को वर्क फ्रॉम होम की सलाह

सरकारी कर्मचारियों को घर से काम करने का विकल्प चुनना चाहिए और यदि कार्यालय से काम करना आवश्यक है तो काम के घंटे को अलग-अलग करना चाहिए। निजी कार्यालयों से भी कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति देकर और काम के घंटे को अलग-अलग करके कार्यालय आने वाले कर्मचारियों की संख्या को युक्तिसंगत बनाने के लिए कहा गया है।

शादी में शामिल नहीं हो सकेंगे ज्यादा लोग

इसमें कहा गया है कि विवाह और सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक या राजनीतिक समारोहों में उपस्थित लोगों की सीमा 50 होगी. अंतिम संस्कार में 20 से अधिक व्यक्ति शामिल नहीं हो सकते।

 

 

Share:

Next Post

कब्रिस्तान से लड़कियों की लाशें चुरा कर घर में सहाता, जाने कौन है ये ‘इतिहासकार’

Sun Jan 9 , 2022
अनातोली। रूस (Russia) के अनातोली मोस्कविन (Anatoly Moskvin) नाम के एक अपराधी ने शादी करने की इच्छा जाहिर करते हुए मेन्टल इंस्टिट्यूट (mental institute) से रिहाई की मांग की है। इस अपराधी ने अपने घर में 26 लड़कियों की लाशों को गुड़िया की तरह सजाकर रखा था। यह आरोपी कब्रिस्तान से लड़कियों की लाशें चुरा लेता […]