मनोरंजन

मलयालम एक्ट्रेस अपर्णा नायर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, निधन से पहले इंस्टाग्राम पर किया था आखिरी पोस्ट

मुंबई: मलयालम एक्ट्रेस अपर्णा नायर (Aparna Nair ) अपने घर (Home) में मृत (dead) पाई गईं हैं. 31 साल की एक्ट्रेस की यूं अचानक मौत (Death) ने हर किसी को हैरान कर दिया है. अपर्णा ने अपने निधन से कुछ घंटे पहले ही इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपनी आखिरी पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने अपनी बेटी (Daughter) पर प्यार बरसाया था. फिलहाल एक्ट्रेस की मौत का कारण पता नहीं चल पाया है. वहीं परिवार (Family) सहित तमाम फैंस (Fans) और सेलेब्स अपर्णा के निधन से सदमे में हैं.

गुरुवार को अपने घर में मृत पाई गई थीं अपर्णा
बताया जा रहा है कि अपर्णा गुरुवार शाम को तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) में अपने घर पर लटकी (hanging at home) हुई पाई गई थीं इसके बाद एक्ट्रेस को फौरन अस्पताल (Hospital) भी ले जाया गया था लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, ओनमनोरमा के मुताबिक, करमना पुलिस (Karamana Police) ने अननैचुरल डेथ (unnatural death) का मुकदमा दर्ज किया है.


मौत से पहले अपर्णा ने बेटी की तस्वीर की थी शेयर
वहीं मौत से पहले अपर्णा नायर ने इंस्टाग्राम पर अपनी छोटी बेटी की एक प्यारी तस्वीर असेंबल कर वीडियो शेयक किया था. वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने बैकग्राउंड में एक लोरी भी एड की थी. इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था, ‘मेरी उन्नी, प्लेफुल लिटिल वन.” बता दें कि दिवंगत एक्ट्रेस का इंस्टाग्राम अकाउंट केवल उनके पति और दो बेटियों की हैप्पी तस्वीरों और वीडियो से भरा हुआ है. अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में अपर्णा ने अपने पति संजीत को ‘मेरी ताकत’ भी कहा था.

अपर्णा ने कई टीवी सीरियल और फिल्मों में किया था काम
अपर्णा पी नायर को चंदनमाझा, आत्मसाखी, मैथिली वीन्दुम वरुम और देवस्पर्शम जैसे टीवी शो के लिए जाना जाता थ. उन्होंने मेघतीर्थम, मुथुगौ, अचायन्स, कोडथी समक्षम बालन वकील और कल्कि जैसी फिल्मों में भी काम किया. अपर्णा के परिवार में उनके पति और दो बच्चे हैं.

Share:

Next Post

भारतीय स्टार्टअप से दो साल में 1 लाख की गई नौकरी! 1400 से ज्यादा कंपनियों ने की छंटनी

Fri Sep 1 , 2023
नई दिल्ली: पिछले कुछ सालों में दुनिया भर में लाखों लोगों की नौकरी गई है. दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियों ने फ्रेशर से लेकर लंबे समय से काम कर रहे लोगों को नौकरी से निकाला है. कंपनियों से छंटनी सिर्फ ग्लोबल स्तर पर ही नहीं, बल्कि भारत में भी खूब हुई है. बड़ी कंपनियों के साथ […]