विदेश

Maldives: सत्तारूढ़ गठबंधन ने चुनावों में भारत विरोधी भावनाएं भड़काईं, चलाया ऑनलाइन दुष्प्रचार अभियान

लंदन (London)। मालदीव (Maldives) में प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव (पीपीएम) (Progressive Party of Maldives (PPM)) और पीपुल्स नेशनल कांग्रेस (पीएनसी) (People’s National Congress (PNC)) के सत्तारूढ़ गठबंधन (ruling coalition) ने 2023 के राष्ट्रपति चुनावों के दौरान भारत विरोधी भावनाओं को भड़काया और इस विषय पर दुष्प्रचार का प्रयास किया। यूरोपीय संघ (ईयू) (European Union (EU)) की एक रिपोर्ट में यह कहा गया है।

मालदीव के लिए यूरोपियन इलेक्शन ऑब्जरवेशन मिशन (ईयू ईओएम) ने पिछले साल 9 और 30 सितंबर को हुए दो दौर के चुनाव पर मंगलवार को अपनी अंतिम रिपोर्ट प्रकाशित की। इसमें कहा गया है, पीपीएम-पीएनसी गठबंधन की तरफ से चलाया गया अभियान राष्ट्र पर भारत के प्रभाव की आशंकाओं पर आधारित था। ईयू ईओएम पर्यवेक्षकों ने पीपीएम-पीएनसी की ओर से तत्कालीन राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलेह के प्रति अपमानजनक भाषा के उदाहरण देखे हैं।


इस चुनाव में पीएमसी के मोहम्मद मुइज्जू 54 फीसदी मतों के साथ चुनाव जीते थे। रिपोर्ट में कहा गया, पार्टियों के अभियान में भारत विरोधी भावनाएं शामिल थीं। देश के अंदर भारतीय सैन्यकर्मियों की मौजूदगी के बारे में भी चिंता प्रकट की गई थी। भारत के खिलाफ ऑनलाइन दुष्प्रचार अभियान चलाए गए।

पूर्व उपराष्ट्रपति बोले- भारत हमारा मददगार, सरकार माफी मांगे
मालदीव के पूर्व उपराष्ट्रपति और पर्यटन मंत्री रहे अहमद अदीब ने कहा कि यह जो भी घटनाक्रम हुआ है इससे भारत के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। भारत हमारा हमेशा से मददगार रहा है। हमारी सरकार को चाहिए कि भारत से माफी मांगे। इसके अलावा मालदीव के राष्ट्रपति को व्यक्तिगत तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात भी करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि जिन जूनियर मंत्रियों ने बयानबाजी की है मूलतः वो एक्टिविस्ट रहे हैं। लेकिन अब वह सरकार में जिम्मेदार पद पर है। एक्टिविज्म और सरकार में होना दोनों में बड़ा अंतर होता है।

भारत के बहिष्कार का असर शुरू
अदीब ने कहा कि हमारे देश के पर्यटन में भारत का मार्केट पहले नंबर पर है। इस पूरे घटनाक्रम के बाद भारत में जिस तरीके से बहिष्कार करना शुरू किया गया है उससे हमारे देश के पर्यटन पर बुरा प्रभाव पड़ना शुरू हो गया है। मालदीव के लग्जरी रिसॉर्ट और फ्लाइट्स की बुकिंग कैंसल होने लगी हैं और यह सब सिर्फ राजनीति की वजह से हो रहा है। मालदीव और मालदीव की जनता इस बात को कभी स्वीकार नहीं करेगी की राजनीति की वजह से उनकी अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़े।

Share:

Next Post

UK tour: PM ऋषि सुनक से मिले राजनाथ सिंह, रक्षा-व्यापार सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा

Thu Jan 11 , 2024
लंदन (London)। भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Indian Defense Minister Rajnath Singh) ब्रिटेन के दौरे (Britain tour) पर हैं। इस दौरान उन्होंने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (British Prime Minister Rishi Sunak) से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर […]