देश राजनीति

बढ़ सकती हैं मलिक के मुकिश्‍लें, राज्यपाल से मिलीं वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर

मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की पत्नी कांति रेडकर मंगलवार को राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी (Governor Bhagat Singh Koshyari) से मिलीं और प्रार्थना पत्र देकर आधे घंटे तक चर्चा की। इस मौके पर समीर के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े और समीर की बहन यास्मिन वानखेड़े भी उपस्थित थीं।



इस मुलाकात के बाद क्रांति रेडकर ने पत्रकारों को बताया कि राज्यपाल से मिलकर वे संतुष्ट हैं। राज्यपाल ने उनसे कहा कि धीरज रखिए, कुछ दिन में सब ठीक हो जाएगा। क्रांति ने कहा कि वह सत्य की लड़ाई लड़ रही हैं, उन्हें भरोसा है कि अंत में सत्य की ही विजय होगी। उन्होंने कहा कि उनके विरुद्ध अर्नगल बयानबाजी की जा रही है, जिससे उन्हें बेहद मानसिक तनाव के दौर से गुजरना पड़ रहा है। एजेंसी

 

Share:

Next Post

'जोसेफ' के हिंदी रीमेक में काम करेंगे सनी देओल

Wed Nov 10 , 2021
मुंबई। मलयालम हिट क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘जोसेफ’ (‘Joseph’) के हिंदी रीमेक ( Hindi remake) में बॉलीवुड के सदाबहार हीरो सनी देओल (Sunny Deol ) काम करते नजर आ सकते हैं। फिल्म की कहानी चार रिटायर्ड पुलिसकर्मियों के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है। बताया जा रहा है कि फिल्म में सनी एक रिटायर्ड पुलिस अफसर का […]