बड़ी खबर राजनीति

बंगाल और बिहार हिंसा पर मल्लिकार्जुन खरगे का आरोप, बोले-कमजोर पड़ने पर भाजपा भड़काती है दंगे

नई दिल्ली (New Delhi)। रामनवमी (Ram navami violence) पर हुई हिंसा और दंगों को लेकर राजनीतिक विवाद (Politics Over Violence) थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress president Mallikarjun Kharge) का बयान सामने आया है. उन्होंने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब बीजेपी (BJP) को पता चलता है कि वह कमजोर हो रही है तो वे दंगे भड़काते हैं और लोगों का ध्रुवीकरण करते हैं. उन्होंने कहा कि यह बीजेपी का कारनामा है।

इससे पहले उद्धव ठाकरे गुट के संजय राउत ने भी इस मुद्दे को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि बंगाल में हो रही हिंसा योजनाबद्ध, प्रायोजित और बीजेपी की लक्षित है. जहां भी चुनाव नजदीक हैं और बीजेपी को अपने नुकसान का डर है या जहां बीजेपी सरकार कमजोर है वहां दंगे होते हैं.


कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमलावर
बिहार हिंसा को लेकर कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने इससे पहले कहा था कि जो कुछ भी इन दिनों बिहार में हो रहा है वो 1989 में हुए दंगों की याद दिला रहा है. उस दंगे में ना जाने कितने लोगों की जान चली गई थी. कितने बेगुनाह मारे गए थे जिन्हें अब तक इंसाफ नहीं मिल पाया है और बीजेपी एक बार फिर बिहार में वैसे ही दंगा कराने का मंसूबा बना रही है. उन्होंने भी इसे 2024 और 2025 में होने वाले चुनाव से जोड़ा था.

हिंसा को चुनाव से जोड़ रहे विपक्षी दल
दरअसल, पश्चिम बंगाल और बिहार में रामनवमी (30 मार्च) के दिन से शुरू हुई हिंसा अभी तक नहीं थमी है. अब भी दोनों ही राज्यों में बवाल जारी है. सभी विपक्षी दलों ने अब इस मुद्दे पर बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया है और इसे लोकसभा चुनाव से जोड़ा जा रहा है.

Share:

Next Post

हनुमान जयंती पर इन चार राशियों पर कृपा बरसाएंगे बजरंगबली, चमकेंगे भाग्य

Mon Apr 3 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । 6 अप्रैल 2023 को हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) मनाई जाएगी. चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि के दिन ही हनुमान जी (Hanumanji) का जन्म माना जाता है. इसीलिए इस दिन को हनुमान जयंती के रुप में मनाने की परंपरा है. इस दिन इन चार राशियों (zodiac signs) पर बजरगंबली कृपा बरसाएंगे. […]