उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

मालवा प्रांत की दो दिनी बैठक शुरू..संघ प्रमुख भागवत कल रात पहुँचे

  • दो दिनों तक चलेगी बैठक-आज सुबह इस्कॉन मंदिर में किया पूजन-कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही बैठक-आराधना कार्यालय भी जाएँगे

उज्जैन। मालवा प्रांत की बैठक लेने के लिए आरएसएस प्रमुख श्री मोहन भागवत कल रात उज्जैन पहुँच गए थे। मालवा क्षेत्र के 80 प्रतिनिधियों के साथ दिनभर बैठक होगी और इस्कॉन मंदिर के दूसरे तल पर जहाँ बैठक हो रही है, वहाँ किसी को भी प्रवेश नहीं मिलेगा। दो दिनों तक यह बैठक चलेगी और संघ प्रमुख मालवा प्रांत की इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा तथा अन्य विषयों पर मार्गदर्शन देंगे। कल रात्रि में पहुंचे संघ प्रमुख आज दिन में मालवा प्रांत के पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। सुबह तक पदाधिकारियों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। दो दिन तक यह बैठक चलेगी। कल रात्रि 9 बजे संघ प्रमुख मोहन भागवत उज्जैन पहुंचे, यहां उनकी अगवानी संघ के पदाधिकारियों ने की और स्टेशन से वे सीधे इस्कान मंदिर स्थित गेस्ट हाऊस पहुंचे, जहां द्वितीय तल पर उनके रुकने की व्यवस्था की गई है। इसी गेस्ट हाऊस में एक मंजिल पर बड़ा सभागृह बना है जिसमें आज 11 बजे से बैठक शुरू होगी। इस बैठक में मालवा प्रांत के 80 पदाधिकारी आमंत्रित किए गए हैं।


संघ के आगामी कार्यक्रम और पिछले दिनों हुए कार्यक्रमों की समीक्षा इस बैठक में की जाएगी। 20 और 21 फरवरी को संघ प्रमुख सभी पदाधिकारियों की बैठक लेकर जानकारी लेंगे। सूत्रों के अनुसार 21 फरवरी की सुबह होने वाली भस्म आरती में भी संघ प्रमुख मोहन भागवत भाग लेंगे। आज सुबह से यह बैठक शुरू होने वाली है। यहाँ इस्कान मंदिर के गेट के अंदर आईबी और पुलिस तक को प्रवेश नहीं दिया गया है। यहां की पूरी सुरक्षा व्यवस्था आरएसएस के स्वयंसेवकों ने संभाल रखी है। 21 फरवरी को शाम को संघ प्रमुख सरदारपुरा स्थित आराधना परिसर भी जाएंगे। पुलिस एवं अन्य गुप्तचर शाखा ने इस क्षेत्र में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। बैठक के अलावा संघ प्रमुख विद्या भारती के नए भवन का लोकार्पण करने चिंतामण क्षेत्र में जाएंगे। इसके अलावा कुछ गोपनीय बैठक में भी आयोजित की जा रही है जिसकी जानकारी किसी को भी नहीं दी गई है। उल्लेखनीय है कि संघ प्रमुख को जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त है और वर्तमान में केंद्र और राज्य दोनों में भाजपा की सरकार है, इसलिए पूरा शासन प्रशासन संघ प्रमुख की यात्रा की व्यवस्था में लगा हुआ है। आने वाले 2 दिनों में इन बैठकों में मध्यप्रदेश को लेकर भी कई फैसले हो सकते हैं जो बाद में जाहिर किए जाएंगे।

Share:

Next Post

कालिदास कन्या महाविद्यालय में शुरू हुआ रासेयो का सात दिवसीय विशेष शिविर

Sun Feb 20 , 2022
उज्जैन। शासकीय कालिदास कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम खिलचीपुर में प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कविता मंगलम ने बताया कि यह शिविर स्वास्थ्य एवं स्वच्छता तथा व्यक्तिगत स्वास्थ्य की थीम के साथ आयोजित किया जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में डॉ. शैलेंद्र पाराशर ने […]