उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

तराना के समीप महिला की पत्थर से कुचलकर हत्या

  • रातभर तलाशने के बाद पति सुबह 5 बजे थाने पहुँचा तो लाश का पता चल पाया

उज्जैन। तराना के समीप ग्राम में रहने वाली विवाहिता की देर रात जंगल में अज्ञात व्यक्ति ने पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। रात में जब उसका पति काम से लौटा तो वह घर पर नहीं थी जिस पर वह रातभर उसे तलाशता रहा और सुबह 5 बजे उसे पत्नी की लाश जंगल में पड़ी मिली। इस पर वह थाने पहुंचा और पुलिस को बताया। पुलिस टीम मौके पर पहुँची जहाँ महिला का शव पत्थर से कुचला बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार पत्थर से चेहरा कुचलकर उसकी हत्या की गई है। तराना थाना प्रभारी बाबूलाल चौधरी ने बताया कि आज सुबह 5 बजे कनार्दी निवासी जितेन्द्र राठौर थाने आया और उसने बताया कि उसकी पत्नी की लाश जंगल में सिर कुचली हुई पड़ी है और किसी ने उसकी हत्या कर दी। इस सूचना के बाद पुलिस जितेन्द्र को साथ लेकर घटनास्थल पर पहुँची।


मौके पर एफएसएल पार्टी भी पहुँच गई थी। घटना स्थल पर महिला की लाश सिर कुचली हुई पड़ी थी। महिला का चेहरा भी बुरी तरह से कुचल दिया गया है। पास ही खून से सना पत्थर भी पुलिस को पड़ा मिला है। जितेन्द्र ने बताया कि वह विजयगंज मंडी में हम्माली करता है और रात 12 बजे वह अपने घर पर पहुंचा तो उसकी पत्नी भागवंता घर पर नहीं थे और केवल दो बच्चे ही मौजूद थे। इस पर वह पत्नी को तलाशने निकला और सुबह 5 बजे गाँव के बाहर जंगल में उसे पत्नी की लाश मिली। पुलिस ने शव बरामद कर लिया है और बताया कि उसकी हत्या पत्थरों से सिर और चेहरा कुचलकर की गई है। पुलिस हत्या करने वाले आरोपी का पता लगा रही है। आज सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया गया। रिपोर्ट मिलने के बाद आगे जानकारी मिल पाएगी।

बच्ची ने कचरा फैंका तो पड़ोसी ने पिता को पीट दिया
इंगोरिया थाना पुलिस ने बताया कि समीप के ग्राम चिकली में रहने वाले रईस पिता अब्दुल की बालिका ने कल घर के बाहर कचरा फैंका था जो पड़ोसी के घर के आंगन में चला गया। इस पर पड़ोसी ने विवाद कर लिया और गाली-गलौज कर उसने रईस को बुरी तरह से पीटा तथा जान से मारने की धमकी दी।

Share:

Next Post

मालवा प्रांत की दो दिनी बैठक शुरू..संघ प्रमुख भागवत कल रात पहुँचे

Sun Feb 20 , 2022
दो दिनों तक चलेगी बैठक-आज सुबह इस्कॉन मंदिर में किया पूजन-कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही बैठक-आराधना कार्यालय भी जाएँगे उज्जैन। मालवा प्रांत की बैठक लेने के लिए आरएसएस प्रमुख श्री मोहन भागवत कल रात उज्जैन पहुँच गए थे। मालवा क्षेत्र के 80 प्रतिनिधियों के साथ दिनभर बैठक होगी और इस्कॉन मंदिर के दूसरे तल […]