नई दिल्ली । पश्चिम बंगाल(West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी(Chief Minister Mamata Banerjee) की ओर से इंडिया गठबंधन(India Coalition) पर दिया बयान सुर्खियों में है। अब एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने ममता का समर्थन किया है। उन्होंने कहा, ‘हां, निश्चित रूप से वह गठबंधन का नेतृत्व करने में सक्षम हैं। ममता इस देश की एक प्रमुख नेता हैं। उनमें वह क्षमता है। संसद में उनके ओर से चुने गए नेता जिम्मेदार, कर्तव्यनिष्ठ और जागरूक लोग हैं। इसलिए उन्हें ऐसा कहने का अधिकार है।’ सीएम ममता ने शुक्रवार को विपक्षी इंडिया गठबंधन के कामकाज पर असंतोष व्यक्त किया था। उन्होंने मौका मिलने पर इसकी कमान संभालने के अपने इरादे का संकेत दिया।
तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ने कहा कि वह बंगाल की मुख्यमंत्री के रूप में अपनी भूमिका जारी रखते हुए विपक्षी मोर्चे के नेतृत्व के साथ दोहरी जिम्मेदारी संभालने में सक्षम होंगी। उन्होंने बंगाली समाचार चैनल न्यूज 18 बांग्ला के साथ साक्षात्कार में कहा, ‘मैंने इंडिया गठबंधन का गठन किया था, अब इसे प्रबंधित करना मोर्चे का नेतृत्व करने वालों पर निर्भर है। अगर वे यह नहीं कर सकते, तो मैं क्या कर सकती हूं? मैं बस यही कहूंगी कि सभी को साथ लेकर चलने की जरूरत है।’ ममता से पूछा गया कि एक मजबूत भाजपा विरोधी ताकत के रूप में अपनी साख को देखते हुए वह गठबंधन का प्रभार क्यों नहीं ले रही हैं? इस पर उन्होंने कहा, ‘अगर अवसर दिया गया तो मैं इसका सुचारू संचालन सुनिश्चित करूंगी।’
सपा भी कर चुकी है ममता बनर्जी का समर्थन
इससे पहले, समाजवादी पार्टी के नेता उदयवीर सिंह ने ममता बनर्जी का समर्थन किया था। उन्होंने कहा, ‘वह एक सीनियर नेता हैं, उनके पास काफी अनुभव है और वे सक्षम हैं। हमारी पार्टी के उनके साथ संबंध अच्छे रहे हैं और हमें उनके नेतृत्व पर पूरा भरोसा है।’ सिंह ने यह भी कहा कि इंडिया गठबंधन के नेताओं को मिलकर यह तय करना होगा कि आखिर क्या किया जाना चाहिए। अगर ऐसा कोई फैसला लिया गया, तो हम उसका समर्थन करेंगे।’ टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने बीते दिनों कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के अन्य सहयोगियों से आग्रह किया था कि वे अहंकार छोड़ दें और ममता बनर्जी को गठबंधन के नेता के रूप में मान्यता दी जाए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved