बड़ी खबर

केंद्र सरकार की तानाशाही के खिलाफ 29-30 मार्च को धरना देंगी ममता बनर्जी


कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री (West Bengal Chief Minister) ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) केंद्र सरकार की तानाशाही के खिलाफ (Against the Dictatorship of Central Government) 29-30 मार्च को (On March 29-30) दिल्ली में (In Delhi) अंबेडकर प्रतिमा के सामने (In front of Ambedkar Statue) धरना देंगी (Will Protest) । ममता ने कहा कि धरना 29 मार्च को शुरू होगा और 30 मार्च की शाम तक जारी रहेगा। इसके बाद वे फिर आगे की रणनीति की घोषणा करेंगी।


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर केंद्रीय योजनाओं में फंड नहीं देने का आरोप लगाया है। इसको लेकर ममता 29 और 30 मार्च को धरना देंगी। मंगवार को ओडिशा रवाना होने से पहले कोलकाता एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए ममता बनर्जी ने ये जानकारी दी। उन्होंने केंद्र सरकार पर पश्चिम बंगाल को केंद्रीय योजनाओं में फंड नहीं देने का आरोप लगाया। ममता ने कहा,केंद्र सरकार ने हमारे 100 दिन के काम का पैसा नहीं दिया, बजट में भी बंगाल को कुछ नहीं दिया   गया । उन्होंने आरोप लगाया कि सिर्फ कुछ लोग ये देश चला रहे हैं। अडानी और मेहुल चोकसी इनके परम मित्र हैं और भाजपा सिर्फ इन लोगों के लिए काम कर रही है ।

ममता ने कहा, इस साल भी बजट में मनरेगा और आवास योजना के लिए एक भी पैसा फंड नहीं दिया गया है। इसके खिलाफ वह खुद मुख्यमंत्री के रूप में 29 मार्च और 30 मार्च को दिल्ली में अंबेडकर प्रतिमा के सामने धरना देंगी। ममता ने कहा कि धरना 29 मार्च को शुरू होगा और 30 मार्च की शाम तक जारी रहेगा। इसके बाद वे फिर आगे की रणनीति की घोषणा करेंगी। वहीं दिल्ली में तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने अडानी को गिरफ्तार करने और एलआईसी, एसबीआई को बचाने की मांग को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ विजय चौक पर प्रदर्शन किया।

Share:

Next Post

कल पेश होगा दिल्ली सरकार का बजट - केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दी मंज़ूरी

Tue Mar 21 , 2023
नई दिल्ली । दिल्ली सरकार का बजट (Delhi Government’s Budget) कल पेश होगा (Will be Presented Tomorrow) । केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने मंगलवार को (On Tuesday) बजट 2023-24 (Budget 2023-24) को मंज़ूरी दे दी (Has Approved) । यह मंज़ूरी दिल्ली सरकार को भेज दी गई है। गृह मंत्रालय द्वारा ये कदम आप […]