बड़ी खबर

ममता ने IT को दी भाजपा नेताओं के होलीकॉप्टर्स की तलाशी लेने की चुनौती, अनुराग ठाकुर ने लगाए गंभीर आरोप

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आयकर विभाग को लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा नेताओं द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे हेलीकॉप्टरों की जांच करने की चुनौती दी है। दरअसल, टीएमसी नेताओं ने दावा किया था कि लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी के नेता अभिषेक बनर्जी के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली गई। पार्टी नेताओं के इस दावे के बाद ही सीएम ममता ने आयकर विभाग को यह चुनौती दी है।

ममता बनर्जी ने दी आयकर विभाग को चुनौती
कूचबिहार में एक रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि भाजपा केंद्रीय एजेंसियों का टीएमसी नेताओं के खिलाफ दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा, “ट्रायल रन से पहले आयकर विभाग ने अभिषेक बनर्जी के चॉपर की तलाशी ली, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला। आईटी अधिकारियों ने बताया कि उनके पास इनपुर था कि चॉपर में पैसा और सोना है, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला। हम ऐसे काम में शामिल नहीं होते हैं।” उन्होंने आगे कहा, “यह भाजपा ही है जो ऐसे काम करती है। क्या केंद्रीय एजेंसियों के पास भाजपा नेताओं के चॉपर की तलाशी लेने का साहस है?”

रविवार को टीएमसी ने बताया कि आयकर विभाग के अधिकारियों ने कोलकाता के बेहाला फ्लाइंग क्लब में टीएमसी के महासचिव अभिषेक बनर्जी के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली। उन्होंने इसे भाजपा की सोची समझी साजिश बताया है। इसी के साथ टीएमसी ने भाजपा पर विपक्षी नेताओं को डराने धमकाने का आरोप भी लगाया है। टीएमसी के इस दावे पर आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि तलाशी जैसी कोई भी प्रवर्तन कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने आगे बताया कि टीएमसी नेता हेलीकॉप्टर में मौजूद भी नहीं थे।


टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा, “लोकसभा चुनाव के पहले चरण से पहले हमारे नेताओं को गिरफ्तार करने के लिए भाजपा एनआईए का इस्तेमाल कर सकती है। उन्होंने कहा कि भाजपा केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है।”

केंद्रीय मंत्री का टीएमसी पर आरोप
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर राष्ट्रविरोध ताकतों को आश्रय देने और महिलाओं पर अत्याचार करने वालों का समर्थन करने का आरोप लगाया है। सिलीगुड़ी में चुनाव प्रचार के दौरान मीडिया से बात करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि राज्य या देश के अन्य हिस्सों में की गई आतंकवादी गतिविधियों के आरोपियों को पश्चिम बंगाल में सुरक्षा और आश्रय क्यों मिलता है। उन्होंने पूछा, ‘ऐसा क्यों है?’

केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि टीएमसी पश्चिम बंगाल को आतंकवादियों के लिए सुरक्षित स्थान बना रही है। उन्होंने आगे कहा, “ममता बनर्जी के नाक के नीचे भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जाता है और महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है।”

टीएमसी नेता ने किया केंद्रीय मंत्री के आरोपों पर पलटवार
अनुराग ठाकुर द्वारा लगाए गए इन आरोपों का टीएमसी प्रवक्ता शशि पांजा ने खंडन किया है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री को भ्रम से पीड़ित बताया है। टीएमसी नेता ने कहा, “ऐसा लगता है आप (अनुराग ठाकुर) या तो भ्रम से पीड़ित हैं, या फिर भ्रम पैदा कर रहे हैं। अगर ऐसा नहीं है तो आप वास्तविकता से परे हैं।” टीएमसी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल का 1.6 लाख करोड़ रुपये का बकाया रोक लिया है। उन्होंने बताया कि यह राज्य से एकत्रित करों का वैध अधिकार है।

Share:

Next Post

जल्द होगी 16 स्कूलों पर कार्रवाई

Mon Apr 15 , 2024
स्कूल संचालन अधिनियम गजट नोटिफिकेशन 2019 में 2 लाख रुपए तक का जुर्माना या एफआईआर का प्रावधान उज्जैन। स्कूल संचालकों एवं किताब विक्रेताओं के बीच चल रहे कमीशन खोरी के मामले में आज दोपहर बाद 16 स्कूलों पर कार्रवाई हो सकती है। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने बुक सेलर्स एवं 19 स्कूलों […]