इंदौर न्यूज़ (Indore News)

खुल गई मंडियां… रविवारीय लॉकडाउन कायम


– शासन ने नहीं दी मंजूरी, केन्द्र की नई गाइडलाइन के मुताबिक प्रशासन ने जारी किए आदेश
इंदौर। आज से चोइथराम-निरंजनपुर सब्जी मंडियां भी खुल गईं। केन्द्र की नई गाइडलाइन के मुताबिक जिम, योगा क्लास, लाइब्रेरी, ब्यूटी पार्लर, स्पा सेंटर 5 अगस्त से शुरू हो सकेंगे। शासन ने रविवार के लॉकडाउन को भी कायम रखा है, लिहाजा कल भी शहर बंद रहेगा।
राखी के कारण इस बार के रविवार को लॉकडाउन से मुक्त रखने की मांग जनप्रतिनिधियों ने की थी, मगर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने अनुमति नहीं दी। लिहाजा कल रविवार को लॉकडाउन कायम रहेगा। वहीं कलेक्टर मनीषसिंह ने मंडियों को आज से शुरू करने के आदेश जारी कर दिए। वहीं अनलॉक-3 की गाइडलाइन के मुताबिक 5 अगस्त से योग, जिम, पार्लर सहित अन्य गतिविधियां भी शुरू हो सकेंगी, लेकिन स्कूल-कॉलेज, शैक्षणिक संस्थाएं 31 अगस्त तक बंद रहेंगी। सभी तरह की सभा, रैली व धरने-प्रदर्शन के आयोजनों पर रोक लगाई गई है। रात का कफ्र्यू भी अभी जारी रहेगा। हालांकि शासन केन्द्र की गाइडलाइन के मुताबिक निर्णय ले सकता है।

Share:

Next Post

पड़ोसनों के झगड़े में गंभीर आरोप, खुन्नस निकालने के लिए पानी की टंकी में केमिकल डाला

Sat Aug 1 , 2020
इन्दौर।अन्नपूर्णा क्षेत्र में एक मल्टी के में रहने वाले दो फ्लैटों की महिलाओं को बीच छोटी-मोटी बातों को लेकर हुए विवाद में एक फ्लैट की महिला ने गंभीर आरोप लगाया। टीआई सतीश द्विवेदी ने बताया कि मनी आर्केड नामक मल्टी में अर्चना कौशिक व मोना मोबिया और सोना मोबिया का फ्लैट आमने-सामने है। दोनों के […]