बड़ी खबर

‘मणिपुर जल रहा लेकिन प्रधानमंत्री हंस रहे’, राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर PM मोदी पर साधा निशाना

नई दिल्ली। भारी हंगामे के बीच संसद का मानसून सत्र खत्म हुआ। जिसके बाद अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी के साथ अधीर रंजन चौधरी और मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि पीएम ने मणिपुर पर केवल दो मिनट बोला। संसद सदस्यता बहाल होने के बाद राहुल गांधी की यह पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस है।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि 19 साल के अनुभव में मैंने मणिपुर में जो देखा-सुना, वैसा पहले कभी नहीं देखा। संसद में मैंने कहा था। पीएम और गृह मंत्री ने भारत माता की हत्या की है, मणिपुर में भारत को खत्म कर दिया है। ये खोखले शब्द नहीं हैं…मणिपुर में, जब हमने मैतेई क्षेत्र का दौरा किया, तो हमें स्पष्ट रूप से बताया गया कि अगर हमारे सुरक्षा दस्ते में कोई कुकी है, तो उन्हें यहां नहीं लाया जाना चाहिए क्योंकि वे उसे व्यक्ति को मार देंगे। जब हम कुकी क्षेत्र में गए, तो हमें बताया गया कि हम अगर किसी भी मैतेई व्यक्ति लाएंगे, वे उसे गोली मार देंगे। राहुल ने कहा कि यह एक राज्य नहीं है, दो राज्य हैं। राज्य की हत्या हो गई है और उसका हौसला बढ़ा दिया गया है।

राहुल ने कहा कि भारतीय सेना इस नाटक को 2 दिनों में रोक सकती है लेकिन पीएम मणिपुर को जलाना चाहते हैं और आग को बुझाना नहीं चाहते हैं: मणिपुर हिंसा पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि कल PM मोदी ने संसद में करीब 2 घंटे 13 मिनट तक बोला। अंत में उन्होंने मणिपुर पर 2 मिनट तक बात की। मणिपुर महीनों से जल रहा है, लोग मारे जा रहे हैं, बलात्कार हो रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री हंस रहे थे, चुटकुले सुना रहे थे। यह उन्हें शोभा नहीं देता।


कांग्रेस सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री कम से कम मणिपुर जा सकते थे, समुदायों से बात कर सकते थे और कह सकते थे कि मैं आपका पीएम हूं, आइए बात शुरू करें लेकिन मुझे कोई इरादा नहीं दिखता। सवाल यह नहीं है कि क्या पीएम मोदी 2024 में पीएम बनेंगे, सवाल मणिपुर का है जहां बच्चे, लोग मारे जा रहे हैं।

संसद में मैंने कहा था। पीएम और गृह मंत्री ने भारत माता की हत्या की है, मणिपुर में भारत को खत्म कर दिया है। ये खोखले शब्द नहीं हैं…मणिपुर में, जब हमने मैतेई क्षेत्र का दौरा किया, तो हमें स्पष्ट रूप से बताया गया कि यदि हमारे सुरक्षा दस्ते में कोई कुकी है, तो उन्हें यहां नहीं लाया जाना चाहिए क्योंकि वे उसे व्यक्ति को मार देंगे। जब हम कुकी क्षेत्र में गए, तो हमें बताया गया कि हम अगर किसी भी मैतेई व्यक्ति लाएंगे, वे उसे गोली मार देंगे…तो, यह एक राज्य नहीं है, दो राज्य हैं। राज्य की हत्या हो गई है और उसका हौसला बढ़ा दिया गया है: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी। भारतीय सेना इस नाटक को 2 दिनों में रोक सकती है लेकिन पीएम मणिपुर को जलाना चाहते हैं और आग को बुझाना नहीं चाहते हैं।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का कहना है, “जब पीएम पीएम बन जाता है तो वह राजनेता नहीं रह जाता. वह देश की आवाज का प्रतिनिधि बन जाता है. राजनीति को किनारे रख देना चाहिए और पीएम को एक छोटे राजनेता के तौर पर नहीं बल्कि पीएम के तौर पर बोलना चाहिए” अपने पीछे भारतीय लोगों के वजन के साथ बोलना चाहिए। श्री नरेंद्र मोदी को पोस्ट करना दुखद है, यह दुखद है। पीएम को समझ नहीं आ रहा है कि वह वास्तव में क्या हैं…”

Share:

Next Post

उज्जैन की महिलाओं के खातों में शिवराज मामा ने 30 करोड़ से अधिक राशि डाली

Fri Aug 11 , 2023
500 से अधिक महिलाओं के खाते में राशि नहीं जा पाई-एक दो दिन में पहुँचेगी-कुल सवा 3 लाख महिलाओं को मदद उज्जैन । चुनाव से पूर्व जिले की 3 लाख से अधिक महिलाओं पर भाजपा की नजर है और कल 10 तारीख को लाड़ली बहना योजना को 1 हजार रुपए की राशि इन महिलाओं के […]