बड़ी खबर

अमानतुल्ला की गिरफ्तारी पर मनीष का दावा- AAP नेताओं को ‘तोड़ने’ में लगी है BJP

नई दिल्ली: वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अमानतुल्ला खान की गिरफ्तारी पर अपनी प्रतिक्रिया में दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को भाजपा नेताओं पर आरोप लगाया कि वे आप नेताओं को ‘तोड़ने’ के लिए अपने ‘ऑपरेशन लोटस’ को लगातार जारी रखे हुए हैं. सिसोदिया ने हिंदी में एक ट्वीट में कहा कि ‘पहले इन्होंने सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया, पर कोर्ट में उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है. इन्होंने मेरे घर पर रेड डाली. कुछ नहीं मिला. फिर कैलाश गहलोत के खिलाफ एक फर्जी जांच शुरू की, और अब अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार किया है. AAP के हरेक नेता को तोड़ने के लिए ऑपरेशन लोटस जारी है.’


ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने शुक्रवार को दिल्ली वक्फ बोर्ड भर्ती में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में गिरफ्तार किया था. एसीबी को खान के खिलाफ कुछ आपत्तिजनक सामग्री और सबूत मिले हैं. इन्हीं के आधार पर शुक्रवार को एसीबी ने अमानतुल्लाह खान से करीब 5.30 घंटे पूछताछ की. इसके साथ ही एसीबी ने अमानतुल्लाह खान के कुछ ठिकानों पर छापे भी मारे थे. इन छापों में उनके दो ठिकानों से 24 लाख रुपये बरामद हुए. इसके अलावा अमानतुल्लाह खान के बिजनेस पार्टनर के पास से हथियार और कारतूस भी बरामद हुए थे.

आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं ने पहले भी आरोप लगाया था कि भाजपा दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार को गिराने के लिए हर आप विधायक को 20 करोड़ रुपये की पेशकश कर उनको खरीदने की कोशिश कर रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने पिछले महीने विधानसभा में यह साबित करने के लिए एक विश्वास प्रस्ताव भी लाया था कि आप के सभी विधायक उनके साथ हैं. उन्होंने कहा था कि दिल्ली में ‘ऑपरेशन लोटस’ विफल हो गया.

Share:

Next Post

हाई कोलेस्ट्रॉल से हो सकती हैं ये 6 समस्याएं, भूलकर भी ना करें नजरअंदाज

Sat Sep 17 , 2022
डेस्क: खराब जीवनशैली और जेनेटिक वजहों से कोलेस्‍ट्रॉल हाई होना एक कॉमन हेल्‍थ प्रॉब्‍लम बन गया है. हाई कोलेस्‍ट्रॉल सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है. अगर इसे सही समय पर कंट्रोल नहीं किया गया तो यह दिल से जुड़ी बीमारियों की वजह बन सकता है. मायोक्‍लीनिकके अनुसार, हाई कोलेस्‍ट्राल की समस्‍या से हार्ट अटैक, […]