बड़ी खबर

मनीष स‍िसोद‍िया का स्‍ट‍िंग ऑपरेशन पर पलटवार, कहा- भाजपा CBI से करवाए जांच

नई द‍िल्‍ली: आम आदमी पार्टी के वर‍िष्‍ठ नेता और द‍िल्‍ली के ड‍िप्‍टी सीएम मनीष स‍िसोद‍िया (Manish sisodia) ने द‍िल्‍ली एक्‍साइज पॉल‍िसी (Delhi Excise Policy) में कथ‍ित घोटाला मामले में हुए स्‍ट‍िंग ऑपरेशन (Sting Operation) पर पलटवार क‍िया है.

इस स्‍ट‍िंग ऑपरेशन पर पलटवार करते हुए स‍िसोद‍िया ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा क‍ि मेरे यहां पर सीबीआई की रेड करवाई गई थी. लेक‍िन सीबीआई को कुछ नहीं म‍िला. अगर यह स्‍ट‍िंग सही है तो चार द‍िन के अंदर सीबीआई जांच करके मुझे ग‍िरफ्तार कर ले. यह स्‍ट‍िंंग अम‍ित अरोड़ा से जुड़ा है जोक‍ि एक्‍साइज पॉल‍िसी में कथ‍ित घोटाला मामले में सीबीआई की ओर से दर्ज एफआईआर में एक आरोपी भी है.


ड‍िप्‍टी सीएम स‍िसोद‍िया ने भाजपा के स्टिंग ऑपरेशन पर सवाल खड़े करते हुए कहा क‍ि सीबीआई की रेड में कुछ नहीं मिला. मेरे लॉकर की जांच की गई. लेक‍िन उसमें बच्चे का झुनझुना मिला. अब ये स्टिंग लेकर आये हैं. मैं बीजेपी से आग्रह करना चाहता हूं कि इसको आज अभी सीबीआई जांच के ल‍िए दीज‍िए. मेरे खिलाफ ईडी की जांच भी करवाई गई. लेक‍िन कुछ नहीं म‍िला है.

सिसोदिया ने कहा कि इसकी 4 दिन के अंदर सीबीआई जांच करके मुझे गिरफ्तार कर ल‍िया जाए. अभी इसकी जांच होनी चाहिए. अगर ये स्टिंग सही है तो 4 दिन के अंदर मुझे गिरफ्तार कर लिया जाए. उन्‍होंने आरोप लगाया क‍ि अगर ऐसा नहीं होता है समझ लें क‍ि यह मेरे खिलाफ साज‍िश रची गई है.

Share:

Next Post

2028 तक उज्जैन में भी Metro Train

Thu Sep 15 , 2022
सांसद का दावा-मुख्यमंत्री ने 5000 करोड़ रुपए भी मंजूर किए प्रोजेक्ट के लिए उज्जैन। सिंहस्थ से पूर्व उज्जैन में मेट्रो ट्रेन चलाने की पूरी योजना है और सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा है कि 2028 तक ट्रेन चल जाएगी। इस संबंध में प्रस्ताव तैयार हो गया है। इंदौर और भोपाल में मेट्रो ट्रेन चलने में […]