बड़ी खबर

अगले तीन महीने नहीं होगी मन की बात, मार्च में लग सकती है आचार संहिता- PM मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को आमजन से ‘मन की बात’ की. यह उनके मासिक रेडियो कार्यक्रम का 110वां एपिसोड था. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि देश आठ मार्च को महिला सम्मान दिवस मनाएगा. महिलाओं को जब समान अवसर मिलेगा तभी देश समृद्ध होगा. कुछ साल पहले तक किसने सोचा था कि हमारे देश में, गांव में रहने वाली महिलाएं भी ड्रोन उड़ाएंगी, लेकिन आज ये संभव हो रहा है. आज तो गांव-गांव में ड्रोन दीदी की इतनी चर्चा हो रही है, हर किसी की जुबान पर नमो ड्रोन दीदी, नमो ड्रोन दीदी ये चल पड़ा है. हर कोई इनके विषय में चर्चा कर रहा है.

पीएम मोदी ने कहा कि आज देश का कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है, जिसमें देश की नारी शक्ति पीछे रह गई हो. एक और क्षेत्र है जहां महिलाओं ने अपनी नेतृत्व क्षमता का बेहतरीन प्रदर्शन किया है, वो प्राकृतिक खेती, जल संरक्षण और स्वच्छता क्षेत्र है. उन्होंने कहा कि 3 मार्च को ‘विश्व वन्य जीव दिवस’ है. इस दिन को वन्य जीवों के संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है. इस वर्ष वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ डे की थीम में डिजिटल इनोवेशन को सर्वोपरि रखा गया है. पिछले कुछ वर्षों में सरकार के प्रयासों से देश में बाघों की संख्या बढ़ी है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि ओडिशा के कालाहांडी में बकरी पालन, गांव के लोगों की आजीविका के साथ-साथ उनके जीवन स्तर को ऊपर लाने का भी एक बड़ा माध्यम बन रहा है. इस प्रयास के पीछे जयंती महापात्रा जी और उनके पति बीरेन साहू जी का एक बड़ा फैसला है. जयंती जी और बीरेन जी ने यहां एक दिलचस्प माणिकास्तु गोट बैंक भी खोला है. वे सामुदायिक स्तर पर बकरी पालन को बढ़ावा दे रहे हैं.


पीएम ने बिहार के भोजपुर के भीम सिंह का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी संस्कृति की सीख है- परमार्थ परमो धर्मः, यानि दूसरों की मदद करना ही सबसे बड़ा कर्तव्य है. इसी भावना पर चलते हुए हमारे देश में अनगिनत लोग नि:स्वार्थ भाव से दूसरों की सेवा करने में अपना जीवन समर्पित कर देते हैं. ऐसे ही एक व्यक्ति भीम सिंह भवेश हैं. अपने क्षेत्र के मुसहर जाति के लोगों के बीच इनके कार्यों की खूब चर्चा है.

पीएम ने कहा कि अनगिनत लोगों को भारतीय संस्कृति और परंपराओं को संरक्षित करने के लिए नि:स्वार्थ प्रयास करते हुए देखना बहुत अच्छा लगता है. जम्मू-कश्मीर, अरुणाचल प्रदेश और कर्नाटक में नागरिकों के प्रयास हर किसी को प्रेरित करते हैं. वहीं, कंटेंट क्रिएट कर रहे देश के युवाओं की आवाज आज बहुत प्रभावी बन चुकी है. उनकी प्रतिभा को सम्मान देने के लिए देश में नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड शुरू किया गया है.

प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में लोकसभा चुनाव का माहौल है और जैसा कि पिछली बार हुआ था, संभावना है कि मार्च के महीने में आचार-संहिता भी लग जाएगी. ये ‘मन की बात’ की बहुत बड़ी सफलता है कि बीते 110 एपिसोड में हमने इसे सरकार की परछाई से भी दूर रखा है. ‘मन की बात’ में देश की सामूहिक शक्ति की बात होती है, देश की उपलब्धि की बात होती है. ये एक तरह से जनता का, जनता के लिए, जनता द्वारा तैयार होने वाला कार्यक्रम है, लेकिन फिर भी राजनीतिक मर्यादा का पालन करते हुए लोकसभा चुनाव के इन दिनों में अब अगले 3 महीने ‘मन की बात’ का प्रसारण नहीं होगा. अब जब आपसे ‘मन की बात’ में संवाद होगा तो वो ‘मन की बात’ का 111वां एपिसोड होगा. अगली बार ‘मन की बात’ की शुरुआत 111 के शुभ अंक से हो तो इससे अच्छा क्या होगा.

Share:

Next Post

बिना ड्राइवर 70 किलोमीटर तक पटरी पर दौड़ी ट्रेन, टल गया बड़ा हादसा

Sun Feb 25 , 2024
जम्मू: आज सुबह जब सब अपने-अपने कामों मे व्यस्त थे तो उसी समय जम्मू में एक हैरतअंगेज करने वाली घटना ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया. दरअसल, जम्मू के कठुआ में एक मालगाड़ी तेज रफ्तार से रेलवे ट्रैक पर चलने लगी, लेकिन लोगों को इस बात पर हैरानी तब हुई जब उन्हें पता […]