देश

मनोज जारांगे ने महाराष्ट्र सरकार को दिया 1 दिन का अल्टीमेटम, की ये मांग

नई दिल्ली: मराठा आरक्षण (maratha reservation) के नेता मनोज जारांगे पाटिल (Manoj Jarange Patil) ने महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) को एक दिन का अल्टीमेटम (one day ultimatum) दिया है. मराठा क्रांति मोर्चा के नेता मनोज जारांगे (Maratha Kranti Morcha leader Manoj Jarange) ने कहा है कि मराठा आरक्षण के मसले पर राज्य सरकार के प्रतिनिधि मंडल के साथ आज चर्चा हुई है. यह वार्ता करीब एक घंटे तक चली है. उन्होंने बताया कि इस दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) से भी बात हुई है. हालांकि उन्होंने विस्तार से ये नहीं बताया कि मुख्यमंत्री से उनकी क्या बात हुई है.

मनोज जारांगे पाटिल ने कहा कि फिलहाल हमें यह देखना है कि एक दिन के भीतर सरकार उसके प्रस्ताव पर क्या फैसला लेती है. इसके बाद वो फिर से आंदोलन के लिए इकट्ठा हुये अपने समर्थकों को संबोधित करेंगे. इसी संबोधन में वो बताएंगे को सरकार के साथ उनकी क्या बात हुई. मनोज जारांगे ने इसके बाद ये भी कहा कि आजाद मैदान में जाने का निर्णय अब कल ही होगा.


मनोज जारांगे पाटिल ने कहा कि एक भी मराठा आरक्षण से वंचित नहीं रहेगा. मेरी सरकार से मांग है आपने जो भी निर्णय लिया है उसका सरकारी आदेश निकाला जाए. सगे संबंधियों के मुद्दे पर आज रात तक सरकार आदेश निकाले. मनोज जारांगे पाटिल ने बताया कि सरकार की तरफ से बताया गया है कि आदेश पर सबका साइन हो गया है. इसी के साथ उन्होंने कहा कि अगर इतना सब कुछ हो गया है तो आदेश जारी करने में देरी क्यों?

इसी के साथ उन्होंने कहा कि उनकी मांग है कि 100 फीसदी आरक्षण मिलने तक मराठाओं को मुफ्त में शिक्षा दी जाये. मांगी गई मांगों के संबंध में सरकार आदेश निकाले. सरकार के प्रतिनिधि से बातचीत में मनोज जारांगे पाटिल ने यह मांग भी रखी है कि जो भी FIR दर्ज है, सरकार उसे वापस ले. उन्होंने कहा कि हमें इस संबंध में आश्वासन दिया गया है.

उन्होंने कहा कि 54 लाख मराठाओं के नाम कुनबी के तहत पाए गए, अब उन्हें OBC प्रमाणपत्र दिए जाएं. जिनके सर्टिफिकेट मिले उनके परिवारों को भी सर्टिफिकेट दिए जाएं. इस तरह 2 करोड़ मराठा आरक्षण का हकदार है. लड़कियों की शिक्षा के साथ लड़कों को भी शिक्षा में रियायत मिले. उन्होंने कहा कि हमें आरक्षण लेकर रहना है. अपनी मांगों को लेकर हम मुंबई आये हैं. सरकार के अधिकारी आये थे लेकिन सरकार का कोई भी मंत्री नहीं आया था. उन्होंने कहा कि सरकार कहें तो आज रात नवी मुंबई में ही रुकूंगा लेकिन अगर आदेश नहीं जारी हुआ तो कल आजाद मैदान में विरोध प्रदर्शन होकर रहेगा.

Share:

Next Post

फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में राजकीय भोज का आयोजन

Fri Jan 26 , 2024
नई दिल्ली। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (French President Emmanuel Macron) की भारत यात्रा पर विदेश सचिव विनय क्वात्रा (Foreign Secretary Vinay Kwatra) ने कहा, भारत और फ्रांस की द्विपक्षीय साझेदारी (Bilateral partnership between India and France) में जिन क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जानी है, उस पर प्रमुखता से चर्चा की गई। विदेश सचिव ने […]