जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

शख्स का अजीब दावा, ‘मैं 647 साल आगे का भविष्य जानता हूं’

नई दिल्‍ली (New Delhi)। दुनिया में ऐसी तमाम विद्याएं हैं, जो भविष्य (Future) की बातें बताने का दावा करती हैं. कुछ लोग ग्रह-नक्षत्रों (planets and stars) की चाल से तो कुछ लोग इंसान को देखकर ही उसके जीवन में आगे घटने वाली घटनाओं को बताने लगते हैं. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो अपने आप ही ये दावा करने लगते हैं कि उन्हें सैकड़ों साल आगे का भविष्य पता है. ऐसे कई लोग अब सोशल मीडिया पर भी अपने वीडियो डालते हैं. चलिए ऐसे ही एक टाइम ट्रैवेलर के दावे को जानते हैं.

आपने बाबा वेंगा और नास्त्रेदेमस के बारे में तो सुना ही होगा, जिनकी सालों पहले की गई भविष्यवाणियां बिल्कुल सच निकल गईं. हालांकि वे कोई टाइम ट्रैवेलर होने का दावा नहीं करते थे इस वक्त इनो एलेरिक नाम के टाइम ट्रैवेलर ने अजीब चीज़ें बताई हैं. उसका कहना है कि वो 647 साल आगे की दुनिया देख चुका है. इतना ही नहीं वो अपनी बात को सच बताने के लिए तारीख दर तारीख भविष्य बता रहा है.



तूफान, भूकंप और तबाही ही तबाही
इनो एलेरिक (Eno Alaric) नाम के सोशल मीडिया यूज़र ने @theradianttimetraveller नाम से अपना अकाउंट बना रखा है. उसने अपने एक वीडियो में दावा किया है कि वो 2671 से होकर आया है. उसने साल 2024 की कुछ अहम घटनाओं की जानकारी दी है.

17 फरवरी – अमेरिका के टेक्सस में मौजूद हस्टन में एक भयानक तूफान आएगा, जो पूरे शहर को बर्बाद कर देगा. ये इतिहास का सबसे तबाही वाला तूफान होगा.

28 मार्च – एक प्राचीन वस्तु मिलेगी, जिसे छूते ही इंसान दूसरी दुनिया में पहुंच जाएगा. इसे ‘Pandora’s Box’कहा जाएगा.
2 अप्रैल – इन दिन बिग जॉन नाम के एक भयानक भूकंप आएगा, जिसकी तीव्रता 9.8 मैग्नीट्यूड होगी. इसके बाद 750 फीट ऊंची सुनामी कैलिफोर्निया के तट पर उठेगी, जो सैन फ्रांसिस्को जैसे बड़े शहरों को तबाह कर देगी.

15 मई – इस दिन एक एलियन धरती पर आएगा, जिसे चैंपियन कहा जाएगा. वो अपने साथ 1 लाख लोगों को दूसरे ग्रह पर बसाने ले जाएगा.

लोगों ने दिए अलग-अलग रिएक्शन
इतनी अजीब भविष्यवाणियों के बाद ज्यादातर लोग इस शख्स से यही पूछ रहे हैं कि उसके कितने दावे सच हुए हैं. ये शख्स पहले भी एलियन के आने और तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत को लेकर भविष्यवाणियां कर चुका है. बहुत से लोगों ने तो इसका मज़ाक बनाना शुरू कर दिया और कहा – आप लॉटरी के विनिंग नंबर्स क्यों नहीं बता देते, भला हो जाएगा.

Share:

Next Post

जंगल में स्टडी कर रहे थे साइंटिस्ट, पीठ पर उगी चीज ने उड़ा दिए होश!

Wed Feb 14 , 2024
वाशिंगटन (Washington)। अक्सर वैज्ञानिक (Scientist) जानवरों का अध्ययन करने के लिए जंगल में ही पहुंच जाते हैं. वहां उन्हें ऐसी जानकारी मिल पाती है, जो जानवरों को पकड़ने के बाद उनका अध्ययन करने से मिल ही नहीं सकती. भारत में पश्चिमी घाट (western ghats) के जंगल में वैज्ञानिकों को एक अनोखा और काफी हैरतअंगेज अनुभव […]