इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कई भाजपाइयों ने कहा-उन्हें क्या जवाबदारी दी, उन्हें ही नहीं मालूम

डिप्टी सीएम की मौजूदगी में भाजपाई बोले-हमें तो बैठक की सूचना ही नहीं हो पाती

इंदौर। कल भाजपा कार्यालय (BJP Office) पर हुई इंदौर क्लस्टर (Indore Cluster) की बैठक में भाग लेने आए डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा (Deputy CM Jagdish Deora) के सामने ही कुछ पदाधिकारियों ने चुनाव संबंधी बैठक की जानकारी नहीं मिलने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि उनका नाम समितियों में लिख तो दिया गया, लेकिन ये नहीं बताया कि उन्हें क्या जवाबदारी दी है और उन्हें क्या करना है?


इंदौर लोकसभा में कुल 37 समितियां चुनाव प्रबंधन समिति के रूप में बनाई गई हैं। इन समितियों की जवाबदारी कई वरिष्ठ नेताओं को दी गई है। कल दोपहर इंदौर क्लस्टर प्रभारी डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा बैठक लेने आए थे। उन्होंने जब बैठक में अपनी बात कहना शुरू की तो कुछ नेताओं ने आपत्ति लेते हुए कहा कि उन्हें बैठक की जानकारी नहीं मिल पाती है, ऐसे में वे पहले की बैठक में उपस्थित नहीं हो पाए। यही नहीं, कुछ ने तो कहा कि हमारा नाम लोकसभा चुनाव प्रबंधन समितियों में शामिल कर दिया है, लेकिन ये नहीं बताया कि हम काम क्या करें। इस पर वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि सबको बता दिया जाएगा कि उन्हें क्या काम करना है। देवड़ा ने सभी समितियों के प्रभारियों से अभी तक किए गए कार्यों के बारे में जानकारी ली और एक-एक प्रभारी को उठाकर पूछा कि उन्होंने अब तक क्या किया है। हालांकि कुछ पदाधिकारी जवाब नहीं दे सके। देवड़ा ने उन्हें समझाया कि पार्टी ने जो काम दिया है उसे तन, मन और धन से करें। सब पार्टी के कार्यकर्ता हैं। जो बड़े पद पर हैं उनको बड़ा बनाने वाले भी पार्टी के ही कार्यकर्ता हैं। हम सभी को यह भाव मन में रखना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह से 9 की 9 सीटें भाजपा जीतकर आई है, उसी तरह लोकसभा सीट भी अधिक से अधिक वोटों से जीतना है। बैठक को संभाग प्रभारी राघवेंद्र गौतम ने भी संबोधित किया। बैठक में मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, वरिष्ठ नेता बाबूसिंह रघुवंशी, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, जिलाध्यक्ष चिंटू वर्मा, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक मधु वर्मा, महेंद्र हार्डिया, पूर्व विधायक गोपीकृष्णा नेमा, सुदर्शन गुप्ता, आकाश विजयवर्गीय सहित कई वरिष्ठ नेता और समिति प्रभारी मौजूद रहे।

Share:

Next Post

लोकसभा की तैयारी में कांग्रेस भाजपा से पिछड़ी

Thu Mar 21 , 2024
गांधी भवन ठप पड़ा, गिनती के नेता ही आते हैं और चले जाते हैं इंदौर। जिस तरह से कांग्रेस प्रत्याशी चयन (congress candidate selection) में पीछे रह गई है और अब तक प्रदेश के 10 नामों की घोषणा ही कर पाई है, उसने कांग्रेस को भाजपा से चुनावी तैयारियों के मामले में पीछे ला दिया […]