इंदौर न्यूज़ (Indore News)

स्टेडियम में कई महिला खिलाड़ी, लेकिन अलग से शौचालय तक नहीं, अब बनेगा

दौरे में महिला खिलाडिय़ों ने बताईं समस्याएं, अलग-अलग बनाएंगे सुविधाघर
इन्दौर।  नेहरू स्टेडियम (Nehru Stadium) में चलने वाली खेल गतिविधियों (Sports Activities) में भाग लेने वाली महिला खिलाडिय़ों (Women Players) को सुविधा घर की सुविधा अभी तक नहीं मिल पाई है। इसको लेकर कल दौरा किया गया और निगम अधिकारियों (Corporation Officials) से कहा गया कि महिला (Women) और पुरुषों (Men) के अलग-अलग से सुविधा घर (Facility House) तथा शौचालय बनाए जाएं, ताकि उन्हें परेशानी ना हो।


नेहरू स्टेडियम में कई खेल संगठनों के क्लब चलते हैं। इनमें युवती और महिलाओं भी शामिल हैं। स्टेडियम में सुविधा घर तो है, लेकिन वह कॉमन ही है, जिसके कारण महिला खिलाडिय़ों को परेशानी आती है। कल शाम अचानक स्टेडियम का दौरा करने पहुंचे सामान्य विभाग के प्रभारी नंदू पहाडिय़ा के समक्ष खिलाडिय़ों ने यह समस्या बताई और कहा कि यह एक बहुत बड़ी समस्या है, जिसके कारण कई लड़कियां तो यहां खेलना तक छोड़ देती हैं। अगर उन्हें सुविधा घर का उपयोग करना है तो उन्हें पुरुषों के सुविधा घर में जाना पड़ता है। इसके साथ ही पीने के शुद्ध पानी की समस्याएं भी खिलाडिय़ों ने बताईं, साथ ही बिजली की समस्या के लिए भी कहा। रात को हाईमास्ट होने के बावजूद स्टेडियम के कुछ हिस्सों में अंधेरा पसर जाता है और उन्हें जल्द ही अपना खेल समाप्त करना पड़ता है। इस पर स्टेडियम के प्रभारी उपाध्याय तथा झोन 11 के जोनल अधिकारी भदौरिया से कहा गया कि वह तत्काल वह महिला खिलाडिय़ों का सुविधा घर और शौचालय अलग से बनाएं तथा यहां पीने के पानी की भी व्यवस्था करें, जिससे खिलाडिय़ों को परेशान नहीं होना पड़े।

Share:

Next Post

संभाग पर नकेल कसने के लिए इंदौर में संगठन सहप्रभारी

Fri Nov 11 , 2022
इंदौर। संगठन मंत्री (Organization Minister) का पद समाप्त हो जाने के बाद निरंकुश हुए भाजपा (BJP) के जिला अध्यक्ष (District President) और शहर अध्यक्षों पर लगाम कसने के लिए भाजपा ने संभाग स्तर पर प्रभारियों की नियुक्ति तो कर दी थी, लेकिन इन नेताओं (Leaders)  की व्यस्तता के कारण उनका बार-बार अपने संभाग के जिलों […]